रिलायंस जियो ने फिर से अपने उपभोक्ताओं को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने एक साथ फिर से कई आॅफर पेश किए हैं जिसे सुनकर आप खुश हो जाएंगे। कंपनी ने फिर से तीन महीने तक अपनी सेवाएं मुफ्त कर दी हैं। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रिलायंस के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने बताया कि हमें इस बात को बताते हुए बेहद खुशी है कि 7.2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपने जियो सिम को प्राइम मेंबरशिप में इनरोल करायाा है।
अंबानी ने आगे कहा कि हालांकि कई लोग अब भी अपने जियो नंबर को प्राइम मेंबरशिप में इनरोल नहीं करा पाए हैं और अब भी स्टोर पर लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में हमने जियो मेंबरशिप प्लान को 15 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा की है।
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि जैसा कि आप जानते हैं जियो की फ्री सर्विस को खत्म होने का समय आ गया है लेकिन जो उपभोक्ता लंबे समय से हमारे साथ बने हैं उनके लिए हमनें एक आकर्षक आॅफर पेश किया है। जो लोग 15 अप्रैल से पहले अपने नंबर को 303 से रिचार्ज करेंगे वे कॉम्लिमेंटरी सर्विस के तहत तीन महीने तक जियो की सेवाओं का लाभ मुफ्त में उठा सकेंगे। उनका सब्सिक्रिप्शन प्लान जुलाई से शुरू होगा।
कंपनी ने इस आॅफर नाम का नाम समर सरप्राइज दिया है। अर्थात यदि आप 15 अप्रैल से पहले जियो सिम को प्राइम मेंबरशिप में अनरोल करते हैं और 303 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो जियो की सभी सेवाएं 28 जुलाई तक मुफ्त होंगी। 31 जून तक कॉम्लिमेंटरी सर्विस के तहज सेवाएं मुफ्त होंगी जबकि आपका रिचार्ज प्लान 1 जुलाई से एक्टिव होगा।