आज रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसी टेलीकॉम कंपनियां मोबाईल बाजार में दस्तक दे चुकी है। कायदे से देखा जाए तो इसकी शुरूआत जियो ने की है। पहले फ्री और फिर सस्ती सर्विस देने वाली जियो ने अपना 0 रुपये वाला 4जी फीचर पेश किया था। इस फोन को करोड़ो लोगों को करोड़ो लोगों ने पाना चाहा था, ऐसे ही लोगों के लिए एक बार फिर मुकेश अंबानी जियोफोन की डिलीवरी शुरू करने जा रहे हैं। एक बार फिर कंपनी जियोफोन के प्री-आॅर्डर शुरू करने वाली है।
सैमसंग के 36 स्मार्टफोन्स को मिलेगा एंडरॉयड ओरियो अपडेट, क्या आपका फोन भी है इस लिस्ट में शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामनें आई है कि रिलायंस जियो एक बार फिर जियोफोन के प्री आॅर्डर शुरू करने वाली है। कहा गया था कि इस रविवार यानि 26 नंवबर के बाद जियो की ओर से उन लोगों को मैसेज भेजा जाएगा जिन्होंने जियोफोन को पाने के लिए इंटरस्ट तो दिखाया था, लेकिन प्री आॅर्डर करने की तारीख से पहले वह अपना फोन आॅर्डर नहीं कर पाए थे। हालांकि 91मोबाईल्स ने जब प्री आॅर्डर की बात पुख्ता करनी चाही तो खबर लिखे जाने तक कंपनी की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई थी।
वहीं कुछ रिटेलर्स का कहना था कि उन्हें 27 नवंबर से प्री आॅर्डर शुरू होने की जानकारी दी गई थी लेकिन अभी तक इसकी शुरूआत नहीं हुई है। आपको बता दें कि जियोफोन को रिलांयस की ओर से पहले लोगों की पसंद व राय जानने के लिए वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। जिसके बाद 24 अगस्त को यह फोन प्री आॅर्डर के लिए उपलब्ध हुआ था। यह प्री आॅर्डर सिर्फ दो ही दिन चल 26 अगस्त को बंद कर दिया गया था। गौरतलब है कि इस दौरान 60 लाख से भी ज्यादा लोगों ने जियोफोन को प्रीआॅर्डर किया था।
तीन साल से पहले जियोफोन लौटाने पर जानें इस मुफ्त फोन की कितनी कीमत वसूलेगा रिलायंस
वहीं अब जियो की ओर से उन लोगों को मैसेज के साथ एक लिंक भेजा जा रहा है, जो लोग प्री आॅर्डर के दौरान अपना फोन आॅर्डर नहीं कर पाए थे। इस मैसेज में जो लिंक दिया जा रहा है, उस पर क्लिक करने से एक कोड प्राप्त होगा जिसमें जियो यूजर को नजदीकी जियो स्टोर की जानकारी दी जाएगी।
हालांकि अभी तक अंबानी की कंपनी की ओर से किसी भी अधिकारी ने इस पर कोई आॅफिशियल बयान नहीं दिया है लेकिन माना जा रहा है कि जियोफोन की दूसरी खेप तकरीबन 10 मिलियन यानि 1 करोड़ लोगों को हैंडसेट देने की तैयारी के साथ ही उतरेगी।
कॉर्बन युवा 2 हुआ वेबसाइट पर लिस्ट, जल्द होगा लॉन्च
रिलांयस की ओर से यह प्री आॅर्डर कब से शुरू किया जाएगा, इसके लिए किसी तारीख की घोषणा नहीं की है। परंतु दिसंबर के पहले सप्ताह से लोगों को यह मैसेज मिलने शुरू हो सकते हैं। माना जा रहा है कि एक बार जियोफोन में इंटरस्ट दिखाने वाले लोगों तक फोन पहॅुंचाने के बाद या इसी दौरान कंपनी की वेबसाइट पर भी जियोफोन को लिस्ट किया जा सकता है।