Reliance Jio इंडिया में अपना पहला 4G Smartphone JioPhone Next लॉन्च कर चुकी है जिसे Google के साथ मिलकर बनाया गया था। जियोफोन नेक्स्ट को सिर्फ 1,999 रुपये की कीमत पर चुका खरीदा जा सकता है जिसके बाद बाकी की रकम जियो टैरिफ प्लान्स के रूप में अदा की जा सकती है। Mobile मार्केट में अपना जलवा बिखेरने के बाद अब रिलायंस जियो Laptop के बाजार में भी अपनी दावेदारी पेश करने की तैयारी में है। कंपनी बेहद जल्द इंडिया में अपना कम कीमत वाला सस्ता लैपटॉप JioBook लॉन्च करने वाली है जो अब स्पेसिफिकेशन्स के साथ गीकबेंच सर्टिफाइड हो गया है।
JioBook को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग कल यानी 11 नवंबर की है जो जियोबुक को Jio NB1112MM मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है। सबसे पहले तो आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले जियोबुक भारतीय सर्टिफिकेशन्स साइट BIS पर भी स्पॉट किया गया था जहां यह रिलायंस जियो लैपटॉप NB1118QMW, NB1148QMW और NB1112MM मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ था। कंपनी ने हालांकि अभी लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जियोबुक जल्द ही मार्केट में एंट्री ले लेगा।
डिटेल्स का खुलासा
गीकबेंच पर जियोबुक को एंडरॉयड 11 ओएस से लैस बताया गया है। इस लैपटॉप डिवाईस में 1.99गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की पुष्टि हुई है जिसके साथ यह डिवाईस मीडियाटेक एमटी6788 चिपसेट पर रन करेगा। गीकबेंच पर JioBook को 2 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है। गौरतलब है कि यह जियोबुक का बेस मॉडल हो सकता है। वहीं बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो यहां जियोबुक को सिंगल-कोर में 1178 और मल्टी-कोर में 4246 स्कोर प्राप्त हुआ है। यह भी पढ़ें : 6 महीने और आगे बढ़ी 5G Trials की डेडलाईन, जनता को मिला Jio, Airtel और Vodafone Idea से तगड़ा झटका!
JioBook की स्पेसिफिकेशन्स
रिलायंस जियो द्वारा लॉन्च की जाने वाली JioBook देश में नोटबुक या टैबलेट के रूप में एंट्री लेगी। अभी तक सामने आई रिपोर्ट्स व लीक्स के अनुसार यह डिवाईस 1366 x 768 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली एचडी डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। स्क्रीन साईज़ की डिटेल अभी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि जियोबुक 4G कनेक्टिविटी से लैस होगा जिसके लिए डिवाईस में स्नैपड्रैगन एक्स12 मॉडम दिया जा सकता है।
JioBook को लेकर बताया गया है कि यह डिवाईस LPDDR4x RAM और eMMC 5.1 storage सपोर्ट करेगा। वहीं बाजार में यह जियो डिवाईस 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया जा सकता है। जियोबुक में ब्लूटूथ और डुअल बैंड वाईफाई के साथ ही एचडीएमआई पोर्ट दिए जाने की बात कही गई है। वहीं जियोबुक में जियोऐप्स भी शामिल की जा सकती है जिनमें JioStore, JioPages और JioMeet का फ्री एक्सेस मिल सकता है।