OTT प्लेटफार्म Disney+ Hotstar के नए प्लान कल यानी 1 सितंबर से लागू हो जाएंगे। इन नए प्लान के लिए यूजर्स को पहले से ज्यादा कीमत चुकानी होगी। वहीं, इन प्लान के लाइव होने से पहले ही Reliance Jio अपने यूजर्स के लिए 5 नए प्रीपेड प्लान लेकर आ गई है। कंपनी के यह प्लान 1 सितंबर से रिचार्ज के लिए उपलब्ध होंगे। साथ ही अगर जियो के नए प्लान की बात करें तो यह 499 रूपए प्रति माह से शुरू होते हैं और इनमें डिज़्नी हॉटस्टार का फुल कंटेंट बिना किसी रूकावट के मिलेगा। इतना ही नहीं इन प्लान में कंपनी अनलिमिटेड वॉयस, डाटा, जियो ऐप्स और एसएमएस के साथ साथ जियो के सभी नए प्रीपेड प्लान्स जिय ऐप्स का प्री सब्सक्रिप्शन भी देगी। आइए आगे आपको इन नए प्लान की जानकारी देते हैं।
पुराने प्लान का क्या होगा?
नए प्लान के बारे में जानकारी देने से पहले आपको बता दें कि अभी कंपनी के पुराने प्लान वेबसाइट पर लिस्ट हैं जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। हालांकि, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है कि यह प्लान कल हटा लिए जाएंगे या नहीं। लेकिन, हमें उम्मीद है कि कल यानी 1 सितंबर को कंपनी पुराने प्लान को रिमूव कर नए प्लान को लिस्ट कर दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें: सिर्फ 500 रुपये में खरीद सकेंगे JioPhone Next, दो मॉडल्स में बिकेगा फोन, जानें जियो की पूरी स्कीम
499 रुपए का प्लान
जियो के इस नए 499 रुपये वाले प्लान के साथ 28 दिन की वैधता मिलेगी। साथ ही इसमें डेली 3 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्रकार इस प्लान में यूजर्स को कुल 84जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस के अलावा एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 499 रुपए वाले पहले के प्लान में 56 दिन की वैधता के साथ 1.5जीबी डेली डाटा मिलता है।
666 रुपए वाला प्लान
जियो के इस प्रीपेड प्लान में भी एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है और इसमें हर डेली 2 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और जियो ऐप्स की सुविधा भी मिलेगी।
888 रुपए का प्लान
इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है और इसमें हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलेगी। साथ ही जियो के इस प्लान में भी एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसे भी पढ़ें: JioPhone Next की सेल से पहले सामने आई ये अहम जानकारी, जानें क्या होगी इस किफायती 4G स्मार्टफोन की कीमत
2,599 रुपए का प्लान
जियो के इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है और इसमें हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसमें भी एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा है। इस कीमत में पहले भी जियो का प्लान मौजूद है जो कि बिल्कुल इसी प्रकार के बेनिफिट्स के साथ आता है। हालांकि, पुराने प्लान में एकस्ट्रा 10जीबी डाटा मिलता है।
549 रुपए का प्लान
कंपनी ने 549 रुपये का भी एक प्लान पेश किया है जो कि डाटा एड ऑन प्लान है। इस प्लान में हर रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इसकी वैधता 56 दिनों की है। डाटा एड ऑन के बाद भी यूजर्स को इस प्लान में वैधता और एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
अगर देखा जाए तो 499 रुपए और 2599 रुपए वाला प्लान जियो पहले से ही ऑफर कर रही है तो कंपनी ने सिर्फ 3 ही नए प्लान पेश किए हैं। हालांकि, 1 सितंबर से नए प्लान को लिस्ट करने के साथ ही कंपनी पुराने प्लान को रिमूव कर सकती है। वहीं, हमें उम्मीद है कि दूसरी टेलिकॉम कंपनियां जैसे एयरटेल, बीएसएनएल और वोडाफोन आइडिया भी डिज्नी+हॉटस्टार वाले प्लान में बदलाव कर सकती हैं।
Note: इन प्लान में मिलने वाले डिज्नी+हॉटस्टार सिर्फ मोबाइल ऑनली है। इसका मतलब स्मार्टफोन पर भी डिज्नी+हॉटस्टार लॉग इन होगा।