एप्पल आईफोन के साथ रिलायंस जियो की सभी सेवाएं 15 महीने तक मुफ्त

कल एयरटेल ने एप्पल आईफोन 7 के लिए अपनी नई टैरिफ प्लान पेश की थी वहीं आज रिलायंस ने भी आईफोन 7 के लिए अपनी टैरिफ प्लान की घोषणा की है। टैरिफ के इस जंग में कोई भी एक दूसरे से पीछे रहना नहीं चाहता। दी गई जानकारी के अनुसार नए आईफोन पर अपनी सारी सेवाएं लगभग 15 महीने के लिए मुफ्त होंगी। फोन के साथ जियो सिम पर फिलहाल तीन महीने का वेलकम आॅफर मिलेगा जबकि जनवरी 2017 से नया प्लान प्रभावि होगा। नए प्लान के तहत उपभोक्ता 1499 रुपये के मासिक शुल्क पर 4जी डाटा, कॉल और रोमिंग सहित अन्य सभी सेवाओं का लाभ मुफ्त में ले सकेंगे।

Show Full Article

इस प्लान के तहत उपभोक्ताओं को मुफ्त में लोकल—एसटीडी कॉल, 20जीबी 4जी डाटा, रात में अनलिमिटेड 4जी डाटा, 40 जीबी वाईफाई डाटा व जियो ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह सेवा एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के अलावा आईफोन 6, आईफोन 6 प्लस, आईफोन 6एस, आईफोन 6एस प्लस और आईफोन एसई पर भी प्राप्त होगा।

गौरतलब है ने जियो द्वारा 5 सितंबर से अपनी 4जी सेवा भारत में शुरू की है और कंपनी वेलकम आॅफर के तहत डाटा, कॉल, एसएमएस और रोमिंग सहित सभी सेवा मुफ्त में मुहैया करा रही है।

1,999 रुपये की किस्त पर उपलब्ध हुआ एप्पल आईफोन 7, साथ में 5जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड कॉल मुफ्त

वहीं कल एयरटेल ने आईफोन के साथ एक खास प्लान पेश किया है जिसके तहत 1,999 रुपये के मासिक किस्त पर एप्पल आईफोन 7 का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही ढेर सारा डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मुफ्त मिलेगा।

एक नजर फोन के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं। एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को क्रमश: 4.7-इंच की एचडी स्क्रीन और 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन के साथ पेश किया गया है। इन फोंस में 3.5 एमएम आॅडियो जैक नहीं है आपको लाइटनिंग यूएसबी से ईयरफोन का उपयोग करना होगा।

एप्पल आईफोन 7 में 12 मेगापिक्सल का 5-एलिमेंट कैमरा दिया गया है जबकि आईफोन 7 प्लस में दो रियर कैमरे दिए हैं। दोनों फोन में सेल्फी कैमरा 7-मेगापिक्सल का है। ए10 फ्यूजन चिपसेट के साथ पेश किए गए ये फोंस में आईपी67 सर्टिफाइड है। होम बटन में भी इस बार बदला हुआ है। कंपनी ने इसमें एप्पल के टैप्टिक इंजन का उपयोग किया है। हालांकि एयरटेल की यह सर्विस फिलहाल चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है।

Key Specs

Apple iPhone 6s 32GB
Apple A9 APL0898 | 2 GBProcessor
4.7 inches (11.94 cm) Display
12 MPRear camera
5 MPSelfie camera
1715 mAh Battery
See Full Specs

Best Competitors

See All Competitors