Valentines Day 2023 को देखते हुए टेलीकॉम कंपनियां भी अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई हैं। हाल ही में Vodafone idea द्वारा पेेश किए गए Valentine’s Offer के बाद अब Reliance Jio Valentine Day offer की घोषणा की गई है। दरअसल, जियो अपने दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान (349 रुपये और 899 रुपये) के साथ एक्स्ट्रा डाटा और बहुत कुछ ऑफर कर रही है और वह भी बिल्कुल फ्री। अगर आप वेलेंटाइंस डे (14 फरवरी 2023) से पहले अपने नंबर के लिए इनमें से कोई प्लान लेते हैं तो आपको टेलीकॉम के साथ-साथ कई अन्य खास बेनेफिट्स भी मिलेंगे। आइए आगे आपको डिटेल में इस ऑफर की जानकारी देते हैं।
जियो वेलेंटाइंस ऑफर
जियो के 349 रुपये और 899 रुपये प्लान के साथ यह वेलेंटाइन ऑफर जारी किया गया है। इस वेलेंटाइन ऑफर के तहत ग्राहकों को बिना किसी एक्सट्रा चार्ज के 12GB फ्री डाटा, McDonalds का बर्गर, फ्लाइट पर डिस्काउंट, Ferns & Petals से शॉपिंग करने पर 150 का डिस्काउंट कूपन मिल रहा है। आइए आगे जानते हैं दोनों प्लान और मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में सबकुछ। इसे भी पढ़ें: डेली डाटा लिमिट की टेंशन खत्म, Jio के इन रिचार्ज में मिलेगा Unlimited Data
899 रुपये वाला प्लान
अगर बात करें Jio के 899 रुपये वाले प्लान की तो आपको इस रिचार्ज में डेली 2.5GB डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं। वहीं, 90 दिन तक की वैधता मिलती है। इसके अलावा जियो ऐप्स का लाभ प्लान में शामिल है। इसे भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs Vi: 12 महीने चलाने वाले बेस्ट रिचार्ज, रोज मिलेगा 2.5GB तक डाटा और फ्री कॉल्स
349 रुपये वाला प्लान
349 रुपये वाले प्लान में भी डेली 2.5GB डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं। हालांकि, इस प्लान की वैधता 30 दिन की है। वहीं, रिचार्ज में जियो ऐप्स का लाभ मिलता है।