रिलांयस जियो शुरू से ही अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आई है। फ्री में इंटरनेट और बेहद ही कम कीमत पर टैरिफ प्लान्स उपलब्ध कराने वाली जियो समय-समय पर कोई न कोई आॅफर देती रहती है। वहीं अब एक बार फिर जियो अपने ग्राहकों के लिए तोहफा लेकर आई है। इस नए तोहफे में जियो अपने यूजर्स को 10जीबी 4जी डाटा दे रही है और वह भी बिल्कुल फ्री। जानें कैसे जियो के इस तोहफे का लाभ उठाएं।
सबसे पहले आपको बता दें कि रिलायंस जियो की ओर से यह 10जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा सिर्फ कंपनी के प्राइम मेंबर्स को दिया जा रहा है। जियो के इस डाटा की वेलिडिटी 31 मार्च तक रहेगी। गौरतलब है कि इसी तारीख को जियो की प्राइम मेंबरशिप की अवधि समाप्त हो रही है। लिहाजा मौजूदा प्लान के साथ-साथ इस 10जीबी डाटा का यूज़ नया महीना शुरू होने से पहले ही समाप्त करना होगा।
. ध्यान रहे रिलायंस जियो की ओर से 10जीबी फ्री डाटा को लेकर कोई अलग से मैसेज नहीं दिया जा रहा है।
. यदि आप भी यह 10जीबी 4जी डाटा मुफ्त में पाना चाहते हैं तो माय जियो ऐप को ओपेन करें और माय प्लान पर क्लिक करें।
JioTV users by providing a complimentary 10 GB data pack to all its JioTV users, which will last for 28 days from today. Add On – 10 GB has been added to JioTV active users. The plan is directly added into stack and validity is till 27th March 2018. – Nirav(2/2)
— JioCare (@JioCare) March 3, 2018
. यहां आपको आपका मौजूदा प्लान और जियो प्राइम मेंबरशिप के साथ ही एड-आॅन 10जीबी का वाउचर भी मिलेगा।
. यदि आपकी माय जियो ऐप पर यह एड-आॅन पैक अब तक शामिल नहीं हुआ है तो आप ‘1299’ टोल फ्री नंबर पर कॉल करके नया वाउचर पा सकते हैं।
बीएसएनएल का होली धमाका, 399 रुपये में 30जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल
ध्यान रहे कि जियो की ओर से आॅफर सभी ग्राहकों को नहीं दिया गया है और हो सकता है कि यह फ्री एड-आॅन पैक आपको कुछ दिन आगे या पीछे प्राप्त हो। इसके लिए आपको माय जियो ऐप चैक करते रहना होगा। इस पैक में मिलने वाले 10जीबी फ्री डाटा का फायदा आपको मौजूदा प्लान में मिल रहे दैनिक डाटा के खत्म हो जाने के बाद मिलेगा।