क्या मुकेश अंबानी कल लॉन्च करेंगे Jio Phone 3 और Jio Phone Lite, जानें इनके बारे में सबकुछ

Update 15 जुलाई: Reliance Industries द्वारा आज 43वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित की गई थी। इस एजीएम में रिलायंस ने 5G, Jio TV+ और Jio Glass जैसे नए प्रोडक्ट्स को पेश किए हैं। इसके अलावा घोषणा की गई कि जियो और गूगल मिलकर एंडरॉयड बेस्ड स्मार्टफोन के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएगी। मुकेश अंबानी ने कहा कि हम भारत को 2G मुक्त करेंगे और सभी लोगों तक 4जी स्मार्टफोन पहुंचाएंगे।

Jio 5G पर बोलते हुए मुकेश अंबानी ने कहा है कि 5जी को लेकर कंपनी की तैयारी पूरी हो चुकी है और जल्द ही कंपनी देश में 5जी नेटवर्क का ट्रायल शुरू कर देगी। अगले साल यानि 2021 में Jio 5G मोबाइल यूजर्स को उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसे भी पढ़ें: Jio 5G हुआ अनाउंस, मुकेश अंबानी ने फिर किया धमाका, रिलायंस जियो को लेकर की ये बड़ी घोषणाएं

2 बजे शुरू हुई थी मीटिंग

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा यह महासभा दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य ऑडियो-वीडियो माध्यमों से की गई थी। यह कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के हाल में जारी सर्कुलर के मुताबिक आयोजित की गई थी। इसे भी पढ़ें: Jio ने की 5जी की घोषणा, Made in india होगा पूरा नेटवर्क

Reliance Jio 149 plan revised ALL-IN-ONE PLAN 24 days validity iuc minutes

Reliance Jio Phone 3

माना जा रहा है कि Jio Phone 3 पिछले दोनों जियोफोन का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा। इस स्मार्टफोन में 5 इंच का डिसप्ले दिया जा सकता है। वहीं, 2 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। इसके अलावा फोन में 5 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और पावर बैकअप के लिए 2,800mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। इसे भी पढ़ें: Jio ने बनाया जादू वाला चश्मा, जानें इसमें क्या है खास
Jio Phone Lite

गौरतलब है कि इस बारे में सबसे पहले 91mobiles ने ही जानकारी दी थी कि कंपनी सस्ता जियोफोन लाने की तैयारी कर रही है जिसे Jio Phone Lite नाम से पेश किया जा सकता है। कंपनी इसे लेकर बहुत पहले से स्टोर पर सर्वे कर रही है।

jio

हो सकता है नया स्मार्टफोन लॉन्च

हाल ही में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रविवार को कहा कि क्वालकॉम वेंचर्स ने जियो प्लेटफार्म्स में 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 730 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसलिए उम्मीद की जा रही है जियो एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इस सौदे के साथ रिलायंस जियो प्लेटफार्म्स में अब तक 25.24 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच चुकी है. जियो ने कुल 1,18,318.45 करोड़ रुपये जुटाए हैं। वहीं, गूगल भी जियो के साथ हाथ मिला सकता है। हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कि कल होने वाली AGM की मिटिंग में नया फोन न लॉन्च कर कंपनी कुछ और घोषणाएं करे।

Jio Phone और Jio Phone 2

मुकेश अंबानी साल 2017 में 21 जुलाई को हुई 40वीं रिलायंस एनुअल जनरल मीटिंग में जियोफोन को पेश किया था, जिसकी इफेक्टिव कीमत 0 रुपए थी। हालांकि, अनाउंस किया गया था। कंपनी ने पहला जियो फोन 0 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर उतारा था, हालांकि इसके लिए बायर्स को 1,500 रुपए जमा करने होते थे। Jio Phone 2 कंपनी 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग में 31 जुलाई, 2018 में लेकर आई थी। इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई थी।

पिछले साल हुईं थीं ये घोषणा

पिछले साल 12 अगस्त को हुए एजीएम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की थीं। रिलायंस ने अपने बहुप्रतीक्षित गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड योजना को पेश किया था। इसके अलावा रिलायंस ने विदेशी कंपनियों सऊदी अरामको और बीपी के साथ साझेदारी का ऐलान किया था। कंपनी ने रिटेल, एंटरटेनमेंट और टेलीकॉम सेक्टर में कई नए उत्पाद लाने की घोषणा की थी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY