टेलीकॉम क्षेत्र में सबसे बड़ी और लोकप्रिय कंपनी बन चुकी रिलायंस जियो काफी समय से अपने उपभोक्ताओं झटका दे रही है। इस साल कंपनी ने अपने कई पॉप्यूलर प्लान बंद कर यूजर्स को नाराज किया है। वहीं, एक बार फिर एक और खबर सामने आई है, जिसके अनुसार जियो ने अपने 222 रुपए वाले प्लान को 33 रुपए महंगा कर दिया है। रिलायंस जियो की ओर से इस साल जून में यूजर्स के लिए नया Disney+ Hotstar VIP ऐड-ऑन पैक में इस प्लान को लॉन्च किया गया था।
हालांकि, इस ऑफर की जगह एक और टैरिफ वाउचर लिस्ट है, जिसकी कीमत 255 रुपए है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने चुपचाप 222 रुपए वाले प्लान को उन्हीं बेनिफिट्स के साथ 33 रुपए महंगा कर दिया गया है। वहीं, इसके प्लान में फ्री में IPL के मजे Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
MyJio ऐप में नए प्राइस के साथ यह स्पेशल टैरिफ दिखाई दे रहा है। यूजर्स नई कीमत पर इससे रिचार्ज कर सकते हैं। जियो का यह प्रीपेड प्लान 15GB हाई-स्पीड अनलिमिटेड डाटा के साथ आता है। यह डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है। इसे भी पढ़ें: Jio का बड़ा कारनामा, बनी 40 करोड़ ग्राहक जोड़ने वाली देश की पहली टेलीकॉम कंपनी
इस प्लान में Disney+ Hotstar VIP एक साल फ्री सब्सक्रिप्शन और डाटा के अलावा कोई लाभ नहीं मिलेगा। दरअसल, यह एक एड-ऑन पैक है, जिसका इस्तेमाल आप अपने मौजूद प्लान के साथ कर सकते हैं।
बता दें कि हाल ही में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी यानि TRAI अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में साल की दूसरी छमाही के पहले महीने के आंकड़े शेयर किए थे, जिनमें सभी दूरसंचार कंपनियों के यूजर्स की गिनती को बताया गया है। इस रिपोर्ट के जरिए सामने आया है कि जुलाई महीने में Reliance Jio के यूजर्स की गिनती 40 करोड़ की संख्या पार कर गई है। इस गिनती तक आज तक भारत में कोई भी कंपनी नहीं पहुॅंची है। रिलायंस जियो 40 करोड़ सब्सक्राइबर का यह आंकड़ा छूने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। इसे भी पढ़ें: Jio 5G phone की कीमत होगी 2,500 रुपये के करीब, फिर बदलेगा इंडिया का मोबाइल बाजार
ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई महीने में Jio कंपनी ने अपने नेटवर्क पर 35 लाख से अधिक नए यूजर्स जोड़े हैं, इन नए ग्राहकों के जुड़ने के साथ ही जियो के टोटल सब्सक्राइबर्स की गिनती 40 करोड़ का विशाल आंकड़ा पार कर गई। नए उपभोक्ताओं कें साथ ही देश के टेलीकॉम बाजार में रिलायंस जियो का मार्केट शेयर भी बढ़कर 35 प्रतिशत से अधिक हो गया है।