टेलीकॉम क्षेत्र में अचानक वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने घोषणा की कि वह 1 दिसंबर से अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है। इस घोषणा के बाद से इन कंपनियों के यूजर्स में मायूसी छा गई थी। वहीं, अब रिलायंस जियो ने भी अपने टैरिफ प्लान महंगे करने की घोषणा की है। रिलायंस जियो ने अपने एक बयान में कहा है कि अगले कुछ सप्ताह में जियो के टैरिफ प्लान महंगे होंगे, हालांकि कंपनी ने नई कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
सोमवार को पहले वोडाफोन-आइडिया ने एक दिसंबर से टैरिफ प्लान महंगे करने की बात कही थी। इसके बाद एयरटेल ने भी बयान जारी कर एक दिसंबर से प्लान महंगे करने की घोषणा की। जियो की तरह ही इन दोनों कंपनियों ने भी नई कीमतों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन, कहा गया है कि एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया 1 दिसंबर से प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। इसे भी पढ़ें: टेलीकॉम इंडस्ट्री में आया भूचाल, आम आदमी पर पड़ेगी मार, महंगे होंगे सभी प्लान्स
टेलिकॉम क्षेत्र में लगातार हो रहे नुकसान की कारण जियो ने कुछ समय पहले दूसरे नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए अलग से आईयूसी वाउचर पेश किए थे। वहीं, अब कंपनी टैरिफ महंगे करने जा रही है। यूजर्स पर इस प्रकार डबल मार पड़ने वाली है।
रिपोर्ट के अनुुसार रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर की संख्या तो बड़ रही है। लेकिन, कंपनी को लगातार नुकसान भी हो रहा है। इतना ही नहीं मार्केट में परफॉर्मेंस दर्शाने वाले एवरेज रेवन्यू पर कस्टमर (ARPU) के मामले में जियो वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल से भी पीछे है।
बता दें कि वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने टैरिफ बढ़ाने के पीछे सरकार द्वारा वसूले जाने वाले AGR का हवाला दिया है, हालांकि, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल को ज्यादा पैसे देने हैं। वहीं, कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन आइडिया को समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के रूप में 44,200 करोड़ रुपये समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) 90 दिनों के अंदर चुकाने के लिए कहा था। इसे भी पढ़ें: वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल यूजर्स के लिए बुरी खबर, 1 दिसंबर से महंगे होंगे टैरिफ
गौरतलब है कि इस समय इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री इतिहास के सबसे बड़े घाटे का सामना कर रही है। इस नुकसान की गाज देश की 15 टेलीकॉम कंपनियों के पर पड़ी है और अब आम यूजर्स को भी टेलीकॉम कंपनियों के घाटे की मार सहनी होगा। Vodafone Idea और Airtel को इस बदलाव से बड़ा घाटा हुआ है। बताया जा रहा है कि Vodafone Idea को जहां 50,921 करोड़ का नुकसान हुआ है वहीं Airtel को भी 23,044 करोड़ की हानि का दंश झेलना पड़ा है।