टेलीकॉम जगत और मोबाईल बाजार में अपनी पैठ बनाने के बाद रिलायंस जियो अब टेलीविज़न मार्केट में भी दस्तक देने को तैयार है। मोबाईल यूजर्स को जियो अब तक जहां ‘माय जियो ऐप’ के जरिये टेलीविज़न चैनल्स व कंटेंट उपलब्ध करा रही थी वहीं कंपनी जल्द ही अपनी नई सर्विस ‘जियो होम टीवी’ की शुरूआत करने जा रही है। रिलायंस जियो मई महीने में अपनी यह नई सर्विस शुरू कर सकती है तथा इस सर्विस के लॉन्च से पहले ही जियो होम टीवी के प्लान्स और पैक भी सामनें आ गई है। जियो सिर्फ 200 रुपये में एसडी तथा 400 रुपये में एचडी चैनल्स देखने को मौका देगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिलायंस जियो अपनी नई सर्विस ‘जियो होम टीवी’ की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है कर रही है और मई माह में इस सर्विस को पूरे भारत में रोलआउट कर दिया जाएगा। ध्यान रहें कि जियो होम टीवी सर्विस कंपनी की डीटीएच सर्विस नहीं होगी तथा इसका लाभ केवल रिलायंस जियो के नंबर पर ही उठाया जा सकेगा। अपनी इस नई सर्विस के तहत जियो महज़ 200 रुपये के मूल्य पर ढ़ेर सारे स्टैंडर्ड-डिफेनेशन यानि एसडी चैनल्स उपलब्ध कराएगी तथा 400 रुपये में एसडी + एचडी चैनल्स देखने का मौका प्राप्त होगा।
जियो होम टीवी सर्विस को लेकर हालांकि अभी यह बात साफ नहीं हो पाई है कि कंपनी किस तरीके से अपनी नई सर्विस अपने यूजर्स तक पहुॅंचाएगी। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में यह सामनें आया है कि जियो होम टीवी सर्विस ईएमबीएमएस यानि इन्हॉस्ड मल्टीमीडिया ब्रॉडकास्ट मल्टीकास्ट सर्विस पर रन करेगी। रिलांयस जियो नंबर जो एलटीई डिवाईस में यूज़ किए जा रहे हैं, उन पर कंपनी की इस नई सेवा का लाभ उठाया जा सकेगा।
Reliance Jio Geared Up to Launch it's Internet Based Jio Home TV Services, May Offer SD and HD Channels at Rs.200 and Rs 400 per month. pic.twitter.com/fJeNbndaHj
— SANJAY BAFNA (@sanjaybafna) April 16, 2018
रिलायंस जियो की होम टीवी सर्विस के लिए फोन में डाटा पैक होगा आवश्यक नहीं होगा। कंपनी अपनी इस सर्विस को बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी उपलब्ध कराएगी। जियो की ओर से सिर्फ होम टीवी सर्विस का पैक खरीदने पर ही एचडी चैनल्स का लुफ्त उठाया जा सकेगा। जियो नंबर पर जारी की गई इस सर्विस को मीरा कॉस्ट या वाईफाई की मदद के घर में मौजूद स्मार्ट टीवी से जोड़ा जा सकेगा और एचडी चैनल्स का मजा टीवी की बड़ी स्क्रीन पर भी प्राप्त होगा।
हालांकि अभी यह कहना मुश्किल है कि इस 200 रुपये या 400 रुपये वाले प्लान में सिर्फ जियो होम टीवी सर्विस पैक प्राप्त होंगे या इनमें डाटा पैक और वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी साथ मिलेगी और इस सर्विस को किसी भी आम 4जी इनेबल मोबाईल में पाया जा सकेगा या जियोफाई की तरह कंपनी कोई अलग से डिवाईस पेश करेगी। उम्मीद की जा रही है कि जियो आने वाले दिनों में अपनी इस नई सर्विस के पर्दा उठा देगी।