Reliance Jio के स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की खबरें काफी समय से इंटरनेट पर दिखाई दे रही हैं। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी 4G फीचर फोन यूजर्स को स्मार्टफोन्स पर माइग्रेट करने की तैयारी कर रही है। वहीं, अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि टेलीकॉम कंपनी रिलांय जियो जल्द देश में स्मार्टफोन निर्माता वीवो की पार्टनरशिप में एक एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। कंपनी अपने स्मार्टफोन्स के साथ OTT प्लैटफॉर्म का फ्री ऐक्सिस, और वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट जैसे कई अन्य ऑफर्स भी दे सकती है।
रिलायंस जियो इस तरह से वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों के ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को भी अपनी तरफ खींचने की कोशिश में है। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो लोकल मैन्युफैक्चरर जैसे कार्बन, लावा के अलावा कुछ चीनी ब्रैंड्स के साथ भी बातचीत कर रही है।
रिपोर्ट में इस मामले से जुड़े लोगों के हवाले से ET ने बताया है कि कंपनी की कोशिश है कि स्मार्टफोन को 8 हजार रुपए या इससे कम दाम में पेश किया जाए। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर किसी प्रकार की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसे भी पढ़ें: JioPhone अब होगा और भी महंगा, रिलायंस जियो बढ़ाने वाली है फोन का दाम, यह होगा नया प्राइस
5G स्मार्टफोन
Reliance Jio ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि कंपनी की 5G नेटवर्क तैयार है और भारत में 5जी स्पेक्ट्रम उपलब्ध होते ही इसकी शुरुआत कर देगी। आशा है कि 2021 तक भारत में 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए उपलब्ध हो जाएगा और उसके बाद सर्विस भी शुरू हो जाएगी। 5जी घोषणा करते वक्त अंबानी ने साफ तौर पर कहा है कि जियो 5जी नेटवर्क पूरी तरह से ‘मेड इन इंडिया’ होगा। इसके साथ ही उन्होंने Google के साथ मिलकर अपना खुद का 5G Smartphone बनाने की भी बात कही। कंपनी ने फोन के नाम को तो अभी पर्दे में ही रखा है लेकिन यह जरूर कहा कि यह फोन Made In India होगा। इसे भी पढ़ें: Jio के 504GB डाटा प्लान्स में जानें क्या है खास और कितना पड़ रहा सस्ता
Jio Pages
हाल ही में Reliance Jio ने इंडिया में अपने नए इंटरनेट ब्राउजर को पेश किया था। कंपनी की ओर से इस ब्राउजर को Jio Pages नाम के साथ लॉन्च किया गया है जो पूरी तरह से ‘मेड इन इंडिया’ है। Jio Pages को लॉन्च करते हुए Reliance Jio है कि यह इंटरनेट वेब ब्राउजर Chromium Blink पर आधारित है जो यूजर्स को सुरक्षित, फास्ट और बिना किसी रूकावट वाला शानदान ब्राउजिंग अनुभव प्रदान करेगा। जियो पेज़ेज पर फास्ट पेज लोड, इफिसिएंट मीडिया स्ट्रीमिंग, ईमोजी डोमेन सपोर्ट, बेहतर वेबपेज रेंडरिंग और इनक्रिप्टेड कनेक्शन जैसी शानदार सुविधाएं प्रदान होगी। JioPages वेब ब्राउजर को सीधे Google Play Store पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।