टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पास आज हर कैटगरी में प्रीपेड व पोस्टपेड प्लान मौजूद हैं। यूजर्स अपनी सहूलियत के हिसाब से जियो के प्लान्स का चुनाव कर सकता है। वहीं, नए साल पर कंपनी ने सभी प्लान से आईयूएसी चार्ज हटाकर एक बड़ा तोहफ़ा अलग से दे दिया। अब कंपनी के सभी प्रीपेड प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री मिलेगी। हालांकि, समय के साथ जियो को चुनौती देने के लिए एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया कई शानदार प्लान लेकर आए हैं। लेकिन, कम कीमत में ज्यादा डाटा उपलब्ध कराने के मामले में हर बार जियो आगे निकल जाता है। यदि आप भी रिलायंस जियो के ग्राहक हैं तो हम इस रिपोर्ट में Jio उन टॉप 5 प्रीपेड प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो कि हर दिन 1.5जीबी डाटा के साथ आते हैं।
Jio का 199 रुपए वाला प्लान
कंपनी के पास डेली 1.5 जीबी प्लान की लिस्ट में 199 रुपये वाला प्लान सबसे सस्ता है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है। इसका मतलब यूजर्स को कुल 42 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस पैक में किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग बिल्कुल फ्री रहेगी। प्लान में हर दिन 100एसएमएस के साथ ही Jio Apps का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी पाएंगे।
Jio का 399 रुपए वाला प्लान
इस प्लान में जियो यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा यानी कुल 84 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है। डेली 100 एसएमएस की सुविधा के साथ ही यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसमें जियो के सभी एप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेंगे।
Jio का 555 रुपए वाला प्लान
555 रुपए वाले प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5जीबी डाटा के हिसाब से कुल 126 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं, इसमें भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन और रोज 100 SMS भी मिलेंगे।
Jio का 777 रुपए वाला प्लान
जियो के इस प्लान में भी डेली 1.5 जीबी डाटा मिलता है और इस प्लान की वैधता भी 84 दिनों की है, हालांकि 555 रुपए वाले प्लान से अलग एक खास बात इस प्लान में यह है कि यूजर्स को 5 जीबी अतिरिक्त डाटा मिलेगा। इसका मतलब आपको कुल 131 जीबी डाटा मिलेगा। इसमें सभी नेटवर्क पर कॉलिंग अनलिमिटेड फ्री है। साथ ही इसमें रोज 100 मैसेज मुफ्त और फ्री में Disney+ Hotstar VIP का मेंबरशिप भी मिल रहा है।
Jio का 2,121 वाला प्लान
डेली 1.5 जीबी डाटा वाला ये कंपनी का सबसे महंगा प्लान है जो कि 336 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग बिल्कुल फ्री में कर सकेंगे। इसके अलावा इसमें भी जियो के सभी एप्स का सब्सक्रिप्शन शामिल है। इस प्लान में कुल 126जीबी डाटा यूजर्स को मिलेगा।