पिछले कुछ सालों में भारत की टेलिकॉम इंडस्ट्री में डाटा वार का ऐसा दौर चला कि सभी कंपनियां कम से कम कीमत में अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट्स देने की कोशिश कर रही हैं। वहीं, इन सालों में कई कंपनियों को कारोबार समेटना पड़ा। लेकिन, अभी मार्केट में सिर्फ 3 कंपनियां जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ही रह गई हैं। हालांकि भारी कर्ज और एजीआर देनदारी के बाद भी यह कंपनियां बेहद कम कीमत में डाट और फ्री कॉलिंग वाले मोबाइल प्लान पेश कर रही हैं। वहीं, इन कंपनियों ने पिछले कुछ हफ्तों में कई नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। इन प्रीपेड प्लान में फ्री डाटा और कॉलिंग के साथ लोकप्रिय स्ट्रीमिंग ऐप्स की मुफ्त सदस्यता भी मिलती है। तो आइए नजर डालते हैं इन प्लान्स पर।
Jio
रिलायंस जियो ने कुछ समय पहले 499 रुपए और 777 रुपए के दो प्लान की पेशकश की थी। इसमें 499 रुपए वाले प्लान को कंपनी ने क्रिकेट पैक के अंदर पेश किया गया था। इसका मतलब है कि खास क्रिकेट प्रेमियों के लिए ही 499 रुपए वाला पैक लाया गया है। आइए आगे आपको इन दोनों ही पैक के बारे में जानकारी देते हैं।
499 रुपए वाला CRICKET PACK
कंपनी ने 499 रुपए वाले अपने न्यू प्लान को Disney+Hotstar कैटगरी में ही लिस्ट किया है। 499 रुपए वाला फुल सीजन क्रिकेट पैक एक डाटा एड ऑन पैक है। इसमें यूजर्स को 56 दिन की वैधता भी दी जा रही है। इस वैधता के साथ यूजर्स को हर दिन 1.5जीबी डाटा मिलेगा। इसका मतलब यूजर्स को कुल 84GB डाटा दिया जा रहा है।
वहीं, जियो के दूसरे प्लान्स की तरह ही इस प्लान में भी जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। जैसा कि हमने बताया कि अगर ग्राहक इस प्लान को रिचार्ज करवाते हैं तो उन्हें 1 साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी की 399 रुपए की कीमत की मुफ्त मेंबरशिप मिलेगी।
777 रुपए वाला पैक
अगर बात करें 777 रुपए वाला प्लान की तो इसमें भी यूजर्स को 1 साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी की 399 रुपये की कीमत की मुफ्त मेंबरशिप मिलेगी। वहीं, इस प्लान की वैधता 84 दिन की है, जिसमें डेली 1.5जीबी डाटा और 5जीबी एक्सट्रा डाटा मिलेगा। इसका मतलब है कुल इस रिचार्ज में यूजर्स को 131जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता प्लान: महज 3 रुपए मिलेगा 1GB डाटा, जानें इस रिचार्ज के बारे में सबकुछ
इतना ही नहीं इस पैक में जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर की जा रही है, जबकि नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3000 मिनट मिलेंगे। साथ ही यूजर्स को इस प्लान में 100 मुफ्त एसएमएस की सुविधा मिलेगी। जियो के दूसरे प्लान्स की तरह ही इस प्लान में भी जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।
Airtel
पिछले महीने एयरटेल द्वारा 448 रुपए और 599 रुपए के प्लान पेश किए गए थे, जिसमें कई शानदार बेनिफिटिस दिए जा रहे हैं। आइए आगे इन प्लान के बारे में जानते हैं सबकुछ।
448 रुपए वाला प्लान
28 दिन की वैधता के साथ इस प्लान को पेश किया गया था। 448 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को हर दिन 3GB डाटा दिया जा रहा है। इसका मतलब कुछ इस प्लान में यूजर्स को 84GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ देश भर में किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान की सबसे खास बात है कि इसमें यूजर्स को Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
599 रुपए वाला प्लान
अगर बात करें 599 रुपए वाले प्लान की तो इस प्लान में भी डिज्नी+ हॉटस्टार के फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें को इसमें हर दिन 2जीबी डाटा और देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है। वहीं, इस प्लान की वैधता 56 दिन की है। इस प्लान में यूजर्स को 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं।
Airtel ने 448 रुपये और 599 रुपये के प्लान के अलावा 499 रुपए और 2,698 रुपये प्रीपेड रीचार्ज प्लान में भी Disney+ Hotstart VIP सदस्यता के फायदे को एड किया गया है। एक नए अपडेट के बाद इन प्लान में ग्राहकों को एक साल के लिए मुफ्त डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी एक्सेस मिलेगा।
Vodafone idea
टेलिकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी वोडाफोन आइडियाने यूनिफाइड ब्रांड Vi लॉन्च किया था। वहीं, Vi ने भी पिछले कुछ महीनों में कई मोबाइल प्लान पेश किए हैं। आइए आगे जानते हैं हाल ही में लॉन्च हुए Vodafone idea के नए प्लान्स के बारे में। वोडाफोन ने कुछ समय पहले ही 46 रुपए, 819 रुपए, 699 रुपए और 899 रुपए के प्लान पेश किए थे। इसे भी पढ़ें: Jio को चुनौती देने Airtel लाया सस्ते प्लान में अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग, जानें आपके लिए कौनसा प्लान है बेस्ट
46 रुपए वाले प्लान
इस प्लान में स्थानीय ऑन-नेट (एक ही नेटवर्क में) रात के समय 100 कॉलिंग मिनट मिलते हैं। वहीं, इस पैक में 28 दिन की वैधता दी जा रही है। इसके अलावा प्लान में किसी प्रकार का कोई बेनिफिट नहीं मिलेगा।
819 रुपए वाला प्लान
प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी। इसके अलावा प्लान में कंपनी हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दे रही है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट्स में वोडाफोन प्ले और जी5 का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है, जिनकी कीमत क्रमश: 499 रुपए व 999 रुपए है। 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले वोडाफोन के इस प्लान में कंपनी की ओर से यूजर्स को प्रतिदिन 2जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। 84 दिन के लिए यूजर्स को कुल 106GB डाटा मिलेगा। वहीं, अगर प्रतिदिन की कीमत के हिसाब से देखें तो यूजर्स को 2GB डाटा 9 रुपए 75 पैसे में मिल रहा है जो कि 10 रुपए से भी कम है।
Vodafone Idea Red Max प्लान
वोडाफोन रेड टुगेदर एम (रेड 899) को वोडाफोन वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है और यह कंपनी के रेड पोस्टपेड प्लान नियम और शर्तों के साथ आता है। इस प्लान का मंथली रेंट 899 रुपए है और इसमें परिवार में चार कुल सदस्यों के लिए कनेक्शन दिया जाता है। लाभ में प्राथमिक सदस्य के लिए 70GB डाटा और माध्यमिक सदस्यों के लिए 30GB मंथली डाटा मिलता है। कुल मिलाकर, चार ग्राहकों को प्रति माह 160GB डाटा का लाभ मिलता है। इस पोस्टपेड प्लान में डाटा रोलओवर लाभ भी है। प्राइमरी मेंबर को 200GB का डाटा रोलओवर मिलता है, जबकि सेकेंडरी मेंबर्स को सिर्फ 50GB का डाटा रोलओवर मिलता है।
इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग लाभ (स्थानीय / एसटीडी / नेशनल रोमिंग) और 100 एसएमएस (स्थानीय, एसटीडी, नेशनल रोमिंग) प्रति माह मिलते हैं। ऐड-ऑन में प्राथमिक सदस्य के लिए एक वर्ष के लिए अमेजन प्राइम सदस्यता और प्राथमिक और द्वितीयक दोनों ग्राहकों के लिए वोडाफोन प्ले सदस्यता एक साल के लिए फ्री
है।
Vodafone Red Together M प्लान
वोडाफोन आइडिया रेड मैक्स पोस्टपेड प्लान का मंथली रेंट 699 रुपए है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग (स्थानीय / एसटीडी / राष्ट्रीय) का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को अमेजन प्राइम और वोडाफोन प्ले का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इस प्लान के साथ कोई डाटा रोलओवर लाभ नहीं मिलेगा।