अपनी मुफ्त सेवाओं से देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री की रूप रेखा बदल कर रख देने वाली कंपनी रिलायंस जियो भारतीय 4जी बाजार के बड़े हिस्से पर राज करती है। सिर्फ मोबाईल ही नहीं बल्कि इंटरनेट डॉन्गल सर्विस में भी जियो कंपनी ने जियोफाई पेश कर रखा है। फास्ट स्पीड इंटरनेट देने वाले जियोफाई को कंपनी 90 मिनट में घर पर डिलीवर करती है। वहीं अब कंपनी अपने इस शानदार डिवाईस पर ऐसा आॅफर लेकर आई है जो शायद ही कोई अन्य कंपनी दे रही होगी। रिलायंस जियो 1,999 रुपये की कीमत वाले जियोफाई पर जहां 2,300 रुपये के वाउचर दे रही है वहीं इस शानदार डिवाईस को सिर्फ 95 रुपये की मासिक कीमत पर पाने को मौका भी दे रही है।
रिलायंस जियो की वेबसाइट से जियोफाई को 700 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है। यूं जियोफाई की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है लेकिन इस डिवाईस को खरीदकर इसमें सिम एक्टिवेट कराने पर जियो की ओर से 1295 रुपये का जियोफाई प्लान मुफ्त दिया जाएगा। इस प्लान को 8 महीने, 6 महीने या 4 महीने की वैधता के अनुरूप चुना जा सकता है। इस तरह से 1,999 रुपये के भुगतान पर 1,295 रुपये का प्लान मुफ्त मिलेगा और जियोफाई की प्रभावी कीमत सिर्फ 704 रुपये पड़ेगी।
इसके साथ ही जियोफाई की खरीद पर कंपनी पेटीएम, ऐजियो और रिलायंस डिजीटल के वाउचर भी दे रही है जिनकी कुल कीमत 2,300 रुपये होगी। इन वाउचर्स में रिलायंस डिजीटल के 500 रुपये के 2 वाउचर, पेटीएम का 800 रुपये का वाउचर और ऐजियो का 500 रुपये का शॉपिंग वाउचर शामिल है।
इतने सारे वेनिफिट देखने के बाद यदि कोई यूजर इसे खरीदने का मन बना लेता है तो कंपनी ने जियोफाई की बिक्री को भी आसान कर दिया है। कंपनी की ओर से जियोफाई की सेल पर ईएमआई की सुविधा भी दी है जिसमें महीने में सिर्फ 95 रुपये चुका कर इस शानदार डिवाईस का अपना बनाया जा सकता है। गौरतलब है कि 95 रुपये की मासिक किश्त जियो की ओर से चुनिंदा बैंकों की ही शुरू की गई है जिसकी पूरी लिस्ट वेबसाइट पर मौजूद है।
जियोफाई के आॅफर को जानने या इस इंटरनेट डॉन्गल को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें