Exclusive: नहीं बंद हो रहा है Jio Phone का निर्माण, कंपनी ने दिए 15 लाख अतिरिक्त ऑर्डर

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने वर्ष 2017 में Jio Phone की घोषणा की थी और उस दौरान कंपनी ने जानकारी दी थी कि हर महीने वह 5 लाख फोन बेचेगी। फोन लॉन्च होने के बाद कुछ ऐसा ही माजरा देखने को मिला। यह विश्व में सबसे ज्यादा बिकने वाला फीचर फोन बन गया। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अब तक 70 मिलियन से ज्यादा Jio Phone बेच चुकी है। परंतु कुछ दिनों से जियो रिटेलर्स के बीच यह अफवाह फैल गई कि कंपनी ने जियोफोन का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। हालांकि इस अफवाह का कारण था जियो फोन की सॉर्टेज यानि की कमी। पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में जियोफोन की सॉर्टेज है और रिटेलर्स द्वारा बार—बार Jio Phone का ऑर्डर देने के बाद भी इसकी उपलब्धता नहीं हो रही थी। इस वजह से रिटेलर्स के बीच यह अफवाह फैल गई कि जियोफोन का प्रोडक्शन बंद हो रहा है। वहीं इस अफवाह को हवा मिलने का कारण थे कुछ मीडिया रिपोर्ट्स। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कंपनी जियोफोन का प्रोडक्शन बंद करने वाली है। हालांकि यह खबर पूरी तरह से गलत है।

91मोबाइल्स के पास इस फोन के बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी है। Jio Phone का प्रोडक्शन अभी बंद नहीं हुआ है। हमें खबर मिली है कि फोन की सॉर्टेज है और इसे दूर करने के ​लिए कंपनी ने 15 लाख अतिरिक्त जियोफोन यूनिट का ऑर्डर दिया है। इसमें से 3.50 लॉख यूनिट का निर्माण हो गया है और यह ​रिलायंस के वेयर हाउस में भी आ चुका है। वहीं आने वाले कुछ दिनों में बाकी के 11.50 लाख यूनिट भी वेयर हाउस में आ जाएंगे। हालांकि जहां तक रिटेलर्स तक पहुंचने की बात है तो अभी थोड़ा समय लग सकता है। इसे भी पढ़ें: 7 जनवरी को CES 2020 ईवेंट में लॉन्च होंगे Samsung Galaxy Note 10 Lite और Galaxy S10 Lite, जानकारी आई सामने

फिलहाल कंपनी Jio Phone का बंद करने के मुड में नहीं है। भारत में 35 करोड़ से ज्यादा जियोफोन यूजर हैं और भारत में रिलायंस जियो को नंबर एक सेवा प्रदाता बनाने में इसकी भूमिका भी काफी अहम रही है। हालांकि जिस तरह का पहले क्रेज था उस तरह का अब नहीं है लेकिन मांग अब भी बहुत ज्यादा है। यही वजह है कि रिलायंस अभी भी Jio Phone का प्रोडक्शन बंद नहीं करना चाहता और इसके भरोसे अपने प्रतियोगियों से बड़ा फासला बनाना चाहता है। इसे भी पढ़ें: इस साल में इन धमाकेदार मोबाइल गेम्स ने तोड़ा रिकॉर्ड, क्या आपने भी खेलें है ये गेम्स?

गौरतलब है कि Jio Phone लॉन्च के दौरान कंपनी ने यह जानकारी दी थी कि शुरुआत में इसे इंपोर्ट किया जाएगा लेकिन बाद में मेड इन इंडिया होंगे। हालांकि 2018 से ही मेड इन इंडिया जियोफोन आने शुरू हो गए थे लेकिन कंपनी ने कभी भी इसे मैन्यूफैक्चरिंग करने वाली कंपनी का नाम नहीं बताया है। हालांकि 91मोबाइल्स के पास जो खबर है उसके अनुसार इस फोन का निर्माण नोएडा स्थित एमसीएम टेलीकॉम द्वारा किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY