120km की रेंज वाला गजब इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमत सिर्फ इतनी

River Indie Electric Scooter launched in india price range photos
Highlights

  • River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है।
  • ई-स्कूटर की ऑर्डर बुकिंग शुरू है और डिलीवरी अगस्त 2023 तक की जाएगी।
  • रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्रंट एप्रन ट्विन-बीम फुल एलईडी हेडलाइट्स हैं।

एक शानदार लुक वाले Electric Scooter की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, टू-व्हीलर कंपनियां सेगमेंट में कॉम्पिटिशन बढ़ाते हुए बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक स्टार्ट-अप कंपनी रिवर ने अपना ‘इंडी ई-स्कूटर’ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस ई-स्कूटर को देश का पहला एसयूवी स्कूटर बताया है। साथ ही इसका यूनीक डिजाइन इसे बेहद खास बनाता है। इस स्कूटर में फैंसी और मजबूत डिजाइन दिया गया है। आइए आगे हम आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी देते हैं।

River Indie Electric Scooter Price

अगर बात करें नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस को तो कंपनी ने इसे मार्केट में 1.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। हालांकि, यह एक इंट्रोडक्टरी प्राइसिंग है जिसमें आने वाले हफ्तों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। इसके अलावा कंपनी इस स्कूटर की डिलीवरी इसी साल अगस्त 2023 में शुरू कर सकती है। इसके अलावा कंपनी की साइट से 1,250 रुपये में ई-स्कूटर बुक किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: कम दाम में लॉन्च हुआ ये किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगी 80km

river-indie-e-scooter

रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट एप्रन पर ट्विन-बीम फुल एलईडी हेडलाइट्स हैं। एक वहीं, अलग बॉडी डिजाइन ही इस स्कूटर को सबसे अलग बनाता है। ई-सक्टूर स्मार्ट ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन की चॉइस इसे स्पोर्टी लुक के साथ लाया गया है। इसमें मौजूद क्लिप-ऑन हैंडलबार बेहतर हैंडलिंग के साथ ही इसे स्थिरता प्रदान करते हैं, जिससे गिरने की स्थिति में ये ई-स्कूटर पैनल को भी सुरक्षा देता है। कंपनी के दावे के अनुसार, ये स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे लंबी-चौड़ी सीट के साथ पेश किया गया है जो राइडर को ज्यादा कम्फर्ट देने देता है। इसे भी पढ़ें: जब तालाब में चलाया गया Ather 450X electric scooter, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ

River Indie Electric Scooter की खास बातें

  • इंडी ई-स्कूटर में 4 kWh क्षमता वाले बैटरी पैक के साथ 6.7 kW पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर है। इसे 5 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
  • स्कूटर फुल चार्ज 120 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज ( इको मोड पर) देता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर/घंटा की है।
  • इंडी ई-स्कूटर तीन राइडिंग मोड (ईको, दूसरा राइड और तीसरा रश मोड) में उपलब्ध है। साथ ही ई-स्कूटर तीन कलर ऑप्शन- Summer Red, Spring Yellow और Monsoon Blue में आता है।
  • इंडी ई-स्कूटर में कुल 55-लीटर का शानदार स्पेस दिया गया है, जिसमें 43 लीटर बूट स्पेस और 12 लीटर ग्लव बॉक्स स्पेस है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here