बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने वाली साउथ की फिल्म RRR (South Hindi Movie) अब OTT पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जो लोग इसे सिनेमा के बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए वह अब घर बैठे इस फिल्म को देख सकेंगे। इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज (RRR OTT Release Date) होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को बता दें कि फिल्म OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 20 May को स्ट्रीम होगी। इस बड़े बजट और शानदार (South Movie) फिल्म को SS Rajamouli ने बनाया है, जिसमें जूनियर एनटीआर, रामचरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन हैं।
RRR OTT
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि ‘आरआरआर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जाएगा। जी5 ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस बात की जानकारी दे दी है। RRR फिल्म रीजनल भाषाओं (तेलुगू, तमिल, मलयालम, और कन्नड़) में जी5 स्ट्रीम की जाएगी, हालांकि, ओटीटी पर इस फिल्म के हिंदी वर्जन के रिलीज होने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। इसे भी पढ़ें: Photos: फुलेरा ‘पंचायत’ सचिव की फिर होगी टेंशन टाइट? शानदार वेब सीरीज के सीजन-2 का ट्रेलर हुआ रिलीज
RRR Hindi OTT
हालांकि हिन्दी के दर्शकों के लिए एक दिल तोड़ने वाली खबर है, आरआरआर 20 मई को ओटीटी पर हिन्दी में रिलीज नहीं होगी। खबर है कि आरआरआर हिन्दी को नेटफ्लिक्स (RRR On NetFlix) पर रिलीज किया जा सकता है। Netflix पर यह फिल्म 25 जून तक ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। इसे भी पढ़ें: ‘सिंघम’ बनकर OTT पर छाए ये एक्टर, दमदार एक्शन के साथ वेब सीरीज में फूंकी जान
लेटेस्ट वीडियो
RRR Collection
साउथ फिल्म ‘आरआरआर’ ने रिलीज होने के दूसरे मंगलवार यानी 12वें दिन करीब 14.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस कमाई के बाद फिल्म ने अबतक सिर्फ भारत में ही अब 650 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इससे पहले सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड ‘बाहुबली 2’ के पास था। साथ ही आपको बता दें कि इंडिया नहीं इस फिल्म को विदेशों में भी रिलीज किया गया है। फिल्म कुल अब तक वर्ल्डवाइड 800 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है।