दिवाली की हलचल शुरू हो चुकी है और कंपनियों ने उपभोक्ताओं के लिए आॅफर्स की घोषणाएं कर दी हैं। जहां एक ओर अमेजन इंडिया पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल डील चल रही है वहीं दूसरी ओर प्रमुख चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने भी बड़ी घोषणाएं की हैं। इसी कड़ी में नया नाम है लेईको का। कंपन ने दिवाली के मौके पर शॉपिंग कार्निवल शुरु करने की घोषणा की है और इस दौरान इस दौरान ले मॉल पर आॅल लेकर आ रही है।
इसके तहत कंपनी द्वारा स्मार्टफोंस से लेकर मोबाइल एक्सेसरीज और टीवी तक पर भारी छूट दी जाएगी। वहीं इस दौरान यूजर्स को 1,49,790 रुपये के कीमत वाले लेईको का अल्ट्रा प्रीमियम मैक्स65 3डी स्मार्ट टीवी भी जीतने का मौका मिलेगा। कंपनी की यह सेल आज से शुरु होकर 20 अक्टूबर तक चलेगी।
शुरू हुआ अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल, लगी है छूट और आॅफर की झड़ी
लेईको के इस फेसटिवल सेल में ले मैक्स 2 पर 5000 रुपये के डिस्काउंट मिलेगा और फोन को 17,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। भारतीय बाजार में इस फोन की वास्तविक कीमत 22,999 रुपए है और यह बेहद ही ताकतवर स्पेसिफिकेशन से लैस है। इसके साथ ही ले2 स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का छूट दिया जा रहा है।
25 अक्टूबर को लॉन्च होगा शाओमी मी नोट 2, जानें इस फोन फीचर्स व स्पेसिफिकेशन
यदि आप आईसीआईसीआई या एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से खरीदारी करते हैं तो 10 फीसदी तक का कैशबैक भी आपको दिया जाएगा। इससे पहले पर दशहरे पर भी कंपनी ने इस तरह का आॅफर दिया था।
तो क्या शाहरुख खान से ज्यादा पॉपुलर हैं एयरटेल गर्ल साशा क्षेत्री
लेईको ले मैक्स 2 में 5.7-इंच की क्वाड एचडी डिसप्ले है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 2.15गिगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है और 4जीबी रैम मैमोरी है। इस फोन में भी मैमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं है। फोटोग्राफी के लिए 21-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा भी उपलब्ध है।