safe browser list : टेक्नोलॉजी ने हमारी लाइफ़ स्टाइल को काफ़ी बदल कर रख दिया है। वहीं प्राइवेसी के ख़तरे भी बढ़ गए हैं। आज बड़ी टेक कंपनियां, सरकार और यहां तक की इम्पलॉयर भी लगातार यूज़र्स के सर्विलांस में लगे रहते हैं। ऐसे में मौजूदा वक़्त में प्राइवेसी को बनाए रखना काफ़ी मुश्किल हो गया है। यहां तक की गूगल पर सर्च करना भी पहले की तरह आसान नहीं है। संभव है कि सर्च इंच के रिजल्ट की-वर्ड और एड से मैनुपुलेटेड रहते हैं। वहीं गूगल क्रोम, सफ़ारी और ऐज जैसे वेब ब्राउज़र में यूज़र्स की सर्च हिस्ट्री के साथ साथ लॉग-इन क्रेडेंशियल भी सेव रहते हैं। ऐस में हमें अपने लैपटॉप या मोबाइल में ऐसे ब्राउज़र पर स्विच करना चाहिए जो हमारी प्राइवेसी को सिक्योर करें। आज हम आपको Google Chrome से बेहतर ब्राउज़र के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
safe browser list 2022
- Brave
- Vivaldi
- DuckDuckGo
- Firefox Focus
- Tor
सबसे सुरक्षित वेब ब्राउजर 2022
Brave
Brave ब्राउजर गूगल के Chrome के बेसिक स्ट्रक्चर (ओपन सोर्स Chromium ) पर बना हुआ है। इस ब्राउज़र को Mozilla के को-फाउंडर ब्रेनडन ईच और ब्रेन बॉडी ने मिलकर तैयार किया है। ब्रेक ब्राउज़र ट्रैकर और थर्ड पार्टी कूकीज़ को ब्लॉक करता है जो वेब पर आपकी एक्टिविटीज को मॉनीटर करता है। इसके साथ ही ब्रेव ब्राउज़र में प्रोटेक्शन सेटिंग कस्टमाइज़ का भी ऑप्शन मिलता है।
Vivaldi
विवाल्दी ब्राउजर भी Chromium पर आधारित हो, जो कि Brave और Chrome की तरह ही है। Vivaldi ब्राउजर के को-फाउंडर Opera Software के स्टेपनसन वन टेटजचनर और टटसुकी टोमिता है। Vivaldi ब्राउचर स्मूथ नेविगेशन सिस्टम पर बूट करता है जो कि यूजर फ्रंडली फीचर्स के साथ आता है। इसके साथ ही यूजर्स कस्टमाइजेबल इंटरफेस के साथ आता है।
DuckDuckGo
DuckDuckGo वेब-ब्राउजर के फाउंडर Gabriel Weinberg हैं। DuckDuckGo को 2011 में शुरू किया गया था, जो गूगल के डाटा माइनिंग टेक्टिक्स का विरोध कर रहा था। डकडकगो ब्राउज़र को फ़िलहाल सबसे सुरक्षित और विश्वसनीय ब्राउज़र के रूप में जाना जाता है। यह ट्रैकिंग कूकीज़ को ब्लॉक करने के साथ पेज को डेटा माइनिंग के आधार पर ग्रेड करता है। इसके साथ ही यह यूज़र्स की ब्राउज़िंग हिस्ट्री को ट्रैक नहीं करता है। इसके साथ ही यह सेट टाइमर के मुताबिक़ ऑटोमैटिकली हिस्ट्री क्लीयर करता है। यह भी पढ़ें : सावधान! 5G अपग्रेड के नाम होने लगे हैं फ्रॉड, सायबर पुलिस ने दी चेतावनी
Firefox Focus
Firefox Focus वेब-ब्राउजर को Mozilla ने डेवलप किया है। इस ब्राउजर को iOS डिवाइस के लिए ट्रेकिंग ऐप्स को ब्लॉक करने के लिए तैयार किया है। Firefox Focus ब्राउज़र छिपे हुए कुकी ट्रैकर्स के साथ-साथ विज्ञापनों को भी रोकता है। इसके साथ ही सिर्फ एक टैप पर ब्राउजिंग हिस्ट्री डिलीट करने का ऑप्शन देता है। मोजिला जल्द ही इस ब्राउजर को एंड्रॉयड डिवाइसेस के लिए तैयार कर रहा है। यह भी पढ़ें : Online Diwali message scam : चाइनीज वेबसाइट चुरा रही हैं आपकी बैंकिंग डिटेल्स, ऐसे रहें सुरक्षित
Tor
Tor ब्राउज़र साल 2019 में लॉन्च किया गया था। ऐसे में यह इस लिस्ट का सबसे यंगस्ट ब्राउज़र है। Tor ब्राउजर का फुल फॉर्म The Onion Router जो एडवांस प्राइवेसी फीचर्स के साथ आता है। यह ब्राउजर ट्रैकर्स को ब्लॉक करने के साथ ट्रिपल इनक्रिप्शन फीचर्स के साथ वेब-ब्राउजिंग एक्सपीरियंस को सेफ बनाता है।