भारत के सबसे विश्वसनीय स्मार्टफोन ब्रांड में से एक सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक ने आज सैमसंग स्मार्ट कैफे और सैमसंग स्मार्ट प्लाजा के साथ ही सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स से गैलेक्सी स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए रोमांचक प्रोग्राम की घोषणा की। नए प्रोग्राम उन उपभोक्ताओं के लिए खरीदारी के अनुभव को बढ़ाएंगे जो सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स में गैलेक्सी स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके अलावा कंपनी ने एक रेफरल प्रोग्राम को भी पेश किया है, जिसकी मदद से 7500 रुपए तक के गिफ्ट भी दिए जाएंगे। आइए आगे बताते हैं आपको कि क्या है कंपनी के इस नए प्रोग्राम में।
स्मार्ट क्लब लॉयल्टी प्रोग्राम
इस प्रोग्राम का उपयोग करते हुए, ग्राहक सैमसंग स्मार्ट कैफे या सैमसंग स्मार्ट प्लाजा से न्यूनतम 15,000 रुपए की कीमत के गैलेक्सी स्मार्टफोन की पहली बार खरीद पर रिवॉर्ड पॉइंट्स, सर्विस कूपन और अन्य आकर्षक लाभ हासिल कर सकता है। इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर बाद में खरीदारी पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके अलावा ग्राहकों को स्मार्ट क्लब की सदस्यता (दिसंबर, 2020 तक वैध) और गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 और गैलेक्सी टैब एस7 जैसे प्रोडक्ट पर फास्ट ट्रैक अपग्रेड के साथ 6000 रुपए तक के तीन वाउचर मिलेंगे। Samsung का नया 5G स्मार्टफोन वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जल्द होगा लॉन्च
सैमसंग रेफरल प्रोग्राम
सैमसंग का भारत में एक बड़ा कंज्यूमर बेस है इसी को देखते हुए कंपनी ने रेफरल प्रोग्राम की पेशकश की है। मौजूदा सैमसंग उपभोक्ता अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स के माध्यम से स्मार्टफ़ोन खरीदने पर 7500 तक के गिफ्ट प्राप्त कर सकेंगे। इसे भी पढ़ें: 5000एमएएच बैटरी, 6 जीबी रैम और 48एमपी क्वॉड कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A12
WhatsApp चैटबॉट
सैमसंग ने व्हाट्सएप चैटबोट लॉन्च किया है जो उपभोक्ताओं को कुछ ही क्लिक के साथ पास के सैमसंग स्मार्ट कैफे से कनेक्ट करने में मदद करेगा। सैमसंग SmartCafé व्हाट्सएप नंबर 9870-494949 पर “हाय” मैसेज भेजकर, ग्राहक पास के सैमसंग स्मार्टकैफे का पता लगा सकते हैं, स्टोर से ऑनलाइन खरीद सकते हैं, होम डेमो बुक कर सकते हैं, स्टोर से कॉल बैक कर सकते हैं और नए ऑफ़र और प्रोडक्ट लॉन्च के बारे में जान सकते हैं। खरीदारी के बाद, ग्राहक स्टोर पर एसएमएस पोस्ट बिलिंग के माध्यम से शेयर किए गए “ऑप्ट इन” लिंक के माध्यम से व्हाट्सएप पर अपने लेनदेन के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक स्लिप प्राप्त करेंगे।