सैगसंग गैलेक्सी एस7 एक्टिव की जानकारी हुई लीक, जानें कैसा होगा यह फोन

कोरियन कंपनी सैमसंग ने कुछ दिनों पहले ही जहां अपने स्मार्टफोन गैलेक्सी एस7 ऐज का 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी के एक और फोन का खुलासा हुआ है। जल्द ही सैमसंग द्वारा गैलेक्सी एस7 एक्टिव को लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी की ओर से इस फोन की कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन माइक्रो ब्लागिंग साईट स्लैशलीक पर गैलेक्सी एस7 एक्टिव की स्पेसिफिकेशन्स के साथ इस बात की पुष्टि की गई है।

लेनोवो लॉन्च करेगा 5,100 एमएएच बैटरी वाला पी2

स्लैशलीक पर जीएफएक्सबेंच के आधार पर सैमसंग के मॉडल नंबर एसएम-जी891ए के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स वाली एक फोटो शेयर की गई है जिसमें फोन के आॅपरेटिंग सिस्टम को एंडरॉयड 6.0.1 से एंडरॉयड 7.0 में तब्दील होता दिखाया गया है। गौरतलब है कि यह मॉडल नंबर सैमसंग के गैलेक्सी एस7 एक्टिव का ही है।

samsung-s7-activ 91Mobiles

सैमसंग गैलेक्सी एस7 एक्टिव के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें 5.5-इंच की डुअल ऐज सुपर एमलोइड स्क्रीन दी गई है। एंडरॉयड 7.0 नुगट पर आधारित यह फोन 2.1गीगाहर्ट्ज़ वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर काम करता है।

इस जादुई कोड से आप जान सकते हैं अपने फोन बैटरी के बारे में सबकुछ

एस7 एक्टिव में 4जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है तथा साथ ही फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इस फोन में डुअल सिम कार्ड, 4जी एलटीई, वाईफाई तथा ब्लूटूथ शामिल हैं।