पिछले कुछ सप्ताह में सैमसंग गैलेक्सी सी10 की कई खबरें आई हैं जिसमें जानकारी दी गई है कि यह सैमसंग का पहला फोन होगा जिसमें डुअल कैमरा सेटअप होगा। हालांकि अब तक फोन की कोई तस्वीर नहीं आई थी। वहीं आज एक लीक में सैमसंग गैलेक्सी सी10 के रोज गोल्ड मॉडल की जानकारी लीक हुई है जिसमें आप स्पष्ट तौर पर डुअल रियर कैमरे को देख सकते हैं।
इस खबर को सबसे पहले एंडरॉयड हेडलाइन ने प्रकाशित किया है। सैमसंग गैलेक्सी सी10 के फोटोग्राफ को चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट वेइबो पर शेयर किया गया है। हालांकि फोटो कहा से प्राप्त हुआ है इस बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है। फोटो में देख सकते हैं कि इसकी बॉडी मैटल की बनी है और दो कैमरे के बीच में फ्लैश दिया गया है।
सैमसंग को पीछे छोड़ शाओमी का यह फोन बना नंबर 1 स्मार्टफोन
हालांकि कैमरे का प्लेसमेंट वहीं है जहां सैमसंग फोन में कैमरे होते हैं। सैमसंग गैलेक्सी सी10 के इस लीक फोटो में एंटीना बैंड के ठीक नीचे कैमरा दिया गया है और उसके नीचे कंपनी का लोगा है। फोन में पाावर बटन दाईं ओर दिया गया है जबकि बाई ओर वॉल्यूम रॉकर है। पिछे से इसकी बॉडी थोड़ी कर्व्ड है। इस तरह का डिजाइन गैलेक्सी सी9 प्रो और सी7 प्रो में भी हम देख चुके हैं।
27 तारीख को लॉन्च होगा 20-एमपी कैमरा और 6जीबी रैम वाला यह फ्लैगशिप फोन
हालांकि फोन के बारे में अभी और ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन प्राप्त सूचना के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी सी10 में आपको 6—इंच की बड़ी स्क्रीन देखने को मिल सकती है।