Samsung ने लंबे समय तक इंडियन मोबाइल मार्केट पर राज किया है। लेकिन पिछले कुछ सालों में Xiaomi व अन्य चीनी टेक कंपनियों के बढ़े दबदबे ने Samsung को नंबर वन की कुर्सी छोड़ने पर मजबूर कर दिया। लगातार गिरावट झेल रही Samsung ने इस साल अपनी स्ट्रेटजी में बदलाव किया और भारत में Galaxy A और Galaxy M सीरीज़ की शुरूआत की। कंपनी की यह नई नीति Samsung के लिए फायदेमंद साबित हुई और शानदार लुक व स्पेसिफिकेशन्स को कम कीमत में लाकर Samsung ने नई सफलता पाई। Samsung Galaxy J को ड्रॉप कर लाई गई Galaxy A इंडिया में काफी हिट हुई है। वहीं सामने आए एक ताजा लीक में Galaxy A सीरीज़ के नेक्स्ट स्मार्टफोन से जुड़ा अहम खुलासा हुआ है।
Samsung से जुड़े इस लीक में कंपनी द्वारा Galaxy A सीरीज़ के तहत लॉन्च किए जाने वाले आगामी स्मार्टफोंस के नाम का खुलासा किया गया है। विदेशी मीडिया में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोंस के लिए पेटेंट फाईल किए गए हैं। ये पेटेंट यूरोपियन यूनियन इंटलेक्चुअल पॉपर्टी आफिस के डाटा में सामने आए है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी की ओर से 9 स्मार्टफोंस के नाम का पेटेंट कराया गया है और ये सभी फोन Samsung Galaxy A सीरीज़ के हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक पेटेंट्स में Samsung Galaxy A के सीरीज़ के जो स्मार्टफोंस सामने आए हैं वो सभी अगले साल 2020 में बाजार में कदम रख सकते हैं। इन स्मार्टफोंस के नाम इस प्रकार हैं :
Galaxy A11
Galaxy A21
Galaxy A31
Galaxy A41
Galaxy A51
Galaxy A61
Galaxy A71
Galaxy A81
Galaxy A91
गौरतलब है कि पेटेंट में सामने आए स्मार्टफोंस के नाम में ‘s’ या ‘e’ टाईटल को नहीं जोड़ा गया है। ऐसे में यह पुख्ता नहीं कहा जा सकता है कि पेटेंट में मौजूद स्मार्टफोंस व नाम वाकई में अगले साल बाजार में लाए जाएंगे या नहीं। Galaxy A सीरीज़ के इन नामों पर तब तक यकिन नहीं किया जा सकता है जब तक Samsung स्वयं इन पेटेंट को लेकर कोई बयान न देदें। लगे हाथ आपको बता दें कि सैमसंग की गैलेक्सी ए सीरीज़ के ही आगामी डिवाईस Galaxy A30s का निर्माण भारत में शुरू हो चुका है जो जल्द ही मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Samsung Galaxy A30s
Galaxy A30s स्मार्टफोन को लेकर बताया गया है कि इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा और यह फोन भी सीरीज़ के अन्य स्मार्टफोंस की ही तरह इनफिनिटी वी डिसप्ले पर बना होगा। गौरतलब है कि यह फोन कुछ दिनों पहले चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी लिस्ट किया जा चुका है। गीकबेंच से पता चला था कि Galaxy A30s को एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 9 पाई पर पेश किया जाएगा
Samsung Galaxy A30s को लिस्टिंग में कंपनी के ही एक्सनोस 9610 चिपसेट से लैस दिखाया गया था जो 1.74 क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करेगा। इसके साथ ही Galaxy A30s में पावर बैकअप के लिए 3,900एमएएमच की बैटरी देखने को मिल सकती है। गीकबेंच पर Galaxy A30s को 3जीबी रैम से लैस बताया गया है। वहीं कहा जा रहा है कि इस फोन का 4जीबी रैम वेरिएंट भी लॉन्च होगा। यह भी पढें : बड़ी बैटरी के साथ आएगा Samsung Galaxy M20s, सामने आई जानकारी
गीकबेंच स्कोर की बात करें तो Galaxy A30s को सिंगल-कोर में जहां 1322 स्कोर दिया गया है वहीं मल्टी-कोर में इस स्मार्टफोन को 4116 स्कोर प्राप्त हुआ है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Samsung अपने इस स्मार्टफोन को Galaxy A30 की अपेक्षा अधिक एडवांस फीचर्स से लैस कर सकती है। Samsung Galaxy A30s का प्रोडक्शन इंडिया में शुरू हो चुका है, जिससे साफ हो गया है कि कंपनी जल्द ही इस फोन को लॉन्च किया जाएगा।