Samsung ने पिछले साल अपनी ‘A’ सीरीज के अंदर Galaxy A01 स्मार्टफोन को पेश किया था जो कि बजट कैटगरी में आया था। वहीं, अब कंपनी इस डिवाइस के एक नए वेरिएंट को पेश करने की प्लानिंग कर रही है। यह नया वेरिएंट गैलेक्सी ए01ई होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस डिवाइस के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन, इस सैमसंग फोन को मॉडल नंबर SM-A013F के साथ बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर देखा गया है। मॉडल नंबर को देखर माना जा रहा है कि यह फोन Samsung Galaxy A01e होगा।
गीकबेंच लिस्टिंग के में गैलेक्सी ए01ई की कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है। अगर बात करें लिस्टिंग की तो सैमसंग का यह डिवाइस मॉडल नंबर SM-A031F के साथ लिस्ट हुआ है। हालांकि, फोन के नाम का जिक्र लिस्टिंग में नहीं हुआ है। लेकिन, माना जा रहा है कि यह Samsung Galaxy A01e होगा। इसके अलावा लिस्टिंग से जानकारी मिली है कि हैंडसेट एंडरॉयड 10 पर आधारित वन यूआई पर कार्य करेगा। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M01 और OPPO A12 की टक्कर में क्या चीनी कंपनी फिर निकलेगी आगे, देखें यह रिपोर्ट
इसके अलावा फोन मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर के साथ आएगा। हालांकि, यह प्रोसेसर तीन साल पुराना है। कंपनी ने इसे साल 2017 में पेश किया गया था। इसके अलावा गैलेक्सी ए01ई में 1 जीबी रैम भी दी जा सकती है। गीकबेंच पर गैलेक्सी ए01ई का सिंगल कोर स्कोर 542 प्वाइंट्स मिला है और फोन का मल्टी-कोर स्कोर 1,468 प्वांइट्स है।
इसके अलावा इस फोन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि फोन को लेकर आने वाले समय में और भी कई लीक व जानकारी सामने आएगी। हो सकता है कि आने वाले समय में कंपनी द्वारा इस फोन को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा हो। इसे भी पढ़ें: 8 जीबी रैम के साथ Samsung Galaxy M51 वेबसाइट पर लिस्ट, जानें कब होगा लॉन्च
Samsung Galaxy A01 की स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें Samsung Galaxy A01 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की तो इसमें 720 x 1520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.7-इंच की आईपीएस एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले है। यह फोन एंडरॉयड 10 आधारित वनयूआई 2.0 पर पेश किया गया था जो आक्टाकोर प्रोसेसर पर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को 2 जीबी रैम मैमोरी पर उतारा गया है जो 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy A01 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इसी तरह फोन में पावर बैकअप के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।