Samsung के अपकमिंग लो बजट स्मार्टफोन्स Galaxy A02 और Galaxy M02 को लेकर काफी समय से जानकारी सामने आ रही है। वहीं, हाल ही में इन दोनों ही फोन को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। इसके अलावा गैलेक्सी एम02 को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर अलग से स्पॉट किया गया था, जहां फोन के कुछ फीचर्स सामने आए थे। वहीं, अब Samsung Galaxy A02s नाम का एक नया डिवाइस गीकबेंच लिस्टिंग पर देखा गया है। माना जा रहा है कि यह वेरियंट गैलेक्सी ए02 का अपग्रेडेड वेरियंट हो सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए02एस की गीकबेंच लिस्टिंग को सबसे पहले MySmartPrice द्वारा स्पॉट किया गया है। पब्लिकेशन का कहना है कि गैलेक्सी ए02एस को स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है। वहीं, गीकबेंच की इस लिस्टिंग में फोन की कुछ फीचर्स का सामने आए हैं। आइए आगे जानते हैं इस लो बजट फोन में क्या फीचर्स होंगे। इसे भी पढ़ें: Samsung का दिवाली धमाका, मिल रहा है 60 प्रतिशत का डिस्काउंट और 20,000 रुपये के वाउचर, जानें क्या है स्कीम
गीकबेंच लिस्टिंग फोन मॉडल नंबर SM-A025G के साथ देखा गया है और इसे Galaxy A02s माना जा रहा है। लिस्टिंग में फोन 3 जीबी रैम, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर और एंड्रॉयड 10 के साथ लिस्ट किया गया है। इसे सिंगल-कोर टेस्ट में 756 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 3,934 स्कोर मिला है। फिलहाल Samsung ने कथित Galaxy A02s को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है।
Samsung Galaxy A02 स्मार्टफोन की बात करें तो इसे पिछले दिनों चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी देखा गया था। इस लिस्टिंग में खुलासा हुआ था कि गैलेक्सी ए02 को एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया जाएगा जो वनयूआई के साथ काम करेगा। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दिए जाने का खुलासा हुआ था। गीकबेंच के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए02 को 2 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा और ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 506 जीपीयू सपोर्ट करेगा। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Watch 3 रिव्यू: स्टाइल ऐसी कि हर घड़ी, घड़ी देखने का मन करेगा
लीक के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी ए02 में 5.7 इंच की एचडी+ डिसप्ले देखने को मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के डेफ्थ सेंसर मौजूद हो सकता है। इसी तरह सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy A02 में 3,500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।