सैमसंग ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में देश का पहला क्वॉड कैमरे वाला फोन लॉन्च किया था। सैमसंग के इस फोन का नाम गैलेक्सी ए9 था और इस फोन के बैक पैनल पर एक साथ चार रियर कैमर सेंसर दिए गए थे। यह फोन फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही लुक और डिजाईन में भी बेहद दमदार है। वहीं अब खबर आ रही है कि सैमसंग गैलेक्सी ए9 की सफलता के बाद अब एक कदम और आगे बढ़ाने जा रही है और कंपनी इस सीरीज़ के अगले स्मार्टफोन गैलेक्सी ए10 के निर्माण में जुट गई है। एक लीक में सैमसंग गैलेक्सी ए10 की अहम स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी ए10 से जुड़ी यह जानकारी एक चीनी टिप्सटर द्वारा दी गई है। गिज़मोचाइना ने इस लीक को कवर करते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज़ के अगले स्मार्टफोन गैलेक्सी ए10 पर काम शुरू कर चुकी है और कंपनी इस फोन को गैलेक्सी एस10 से पहले ही टेक मंच पर पेश कर सकती है। चीनी टिपस्टर के अनुसार गैलेक्सी ए10 में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। और इसी के साथ गैलेक्सी ए10 सैमसंग का पहला ऐसा फोन बन सकता है जिसमें इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक का यूज़ किया जाएगा।
लीक के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए10 को कंपनी द्वारा 8जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया जा सकता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में क्वालकॉम का सबसे ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 देखने को मिल सकता है। लीक में गैलेक्सी ए10 की रैम व प्रोसेसर के अलावा अन्य स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र नहीं किया गया है लेकिन गैलेक्सी ए9 में 4 रियर कैमरा सेंसर दिए जाने के बाद उम्मीद की जा सकती है कि गैलेक्सी ए10 का फोटोग्राफी सेग्मेंट भी बेहद खास होगा।
इनफिनिटी ओ डिसप्ले वाले सैमसंग गैलेक्सी ए8एस की कीमत का खुलासा
सैमसंग गैलेक्सी ए10 को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को अपनी गैलेक्सी एस10 सीरीज़ के स्मार्टफोंस से पहले ही पेश कर सकती है। खबर के अनुसार जनवरी महीने के अंत में ही गैलेक्सी ए10 को टेक मंच पर लाया जा सकता है। सैमसंग की ओर से हालांकि अभी तक गैलेक्सी ए10 को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लिहाजा इस फोन के लॉन्च की स्थिति तथा इसकी स्पेसिफिकशन्स की पुष्टि नहीं की जा सकती है। वहीं गैलेक्सी ए10 की मौजूदगी को फिलहाल महज एक लीक ही माना जा रहा है।