Samsung गैलेक्सी ए सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन Galaxy A10s को लेकर पिछले महीने कई लीक्स सामने आ चुके हैं। यह स्मार्टफोन वाई-फाई अलायंस के साथ ही अमेरिकी वेबसाइट एफसीसी पर भी लिस्ट हो चुका है जहां फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ था। वहीं अब एक बार फिर Galaxy A10s से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। इस फोन को अब थाईलैंड की सर्टिफिकेशन्स अथॉरिटी NBTC पर भी लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग के बाद अब प्रबल आसार हो गए हैं कि Galaxy A10s बेहद जल्द टेक बाजार में एंट्री लेने वाला है।
Galaxy A10s को NBTC पर SM-A107F/ DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। गौरतलब है कि यह फोन पहले वाई-फाई अलायंस और एफसीसी पर भी इसी मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ था। यहां ‘DS’ को Galaxy A10s का डुअल सिम मॉडल बताया गया है। एनबीटीसी पर हालांकि फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं मिली है लेकिन यह पुख्ता हो चुका है कि Galaxy A10s एंडरॉयड 9 पाई व सिंगल बैंड वाई-फाई फ्रीक्यूएंसी (2.4 गीगार्हट्ज बैंड) से लैस होकर बाजार में लॉन्च होगा।
Samsung Galaxy A10s
गैलेक्सी ए10एस की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अब तक सामने आए लीक्स के अनुसार यह फोन एंडरॉयड 9 पाई के साथ सैमसंग के ही वन यूआई पर पेश किया जाएगा। Galaxy A10s को कंपनी द्वारा डुअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा जो बैक पैनल पर बाईं ओर वर्टिकल शेप में होगा। इस कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट दी जाएगी। फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। गैलेक्सी ए10एस के नीचले पैनल पर यूएसबी पोर्ट के साथ 3.5एमएम जैक होगा। वहीं पावर बैकअप के लिए Galaxy A10s को 3,900एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung Galaxy A10
सैमसंग गैलेक्सी ए10 की बात करें तो फोन को कंपनी द्वारा इनफिनिटी वी डिसप्ले पर पेश किया गया है। फोन डिसप्ले के उपर की ओर ‘वी’ शेप की छोटी सी नॉच दी गई है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। यह फोन 720 x 1520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2-इंच की एचडीप्लस डिसप्ले सपोर्ट करता है। सैमसंग ने इस फोन को एंडरॉयड 9 पाई आधारित एंडरॉयड वन यूजर इंटरफेस पर पेश किया है।
Galaxy A10 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 7884बी चिपसेट पर कार्य करता है। कंपनी की ओर से इस फोन में 2जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। यह फोन 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Galaxy A10 सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 8-इंच डिसप्ले और 5,100एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ दमदार Samsung Galaxy Tab A 8.0 (2019)
फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.9 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर दी गई छोटी सी नॉच में एफ/2.0 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। गैलेक्सी ए10 में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है तथा फोन को अनलॉक करने के लिए फेस अनलॉक फीचर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ 3,400एमएएच की बैटरी दी गई है।