लंबे समय तक लीक्स और टेक मार्केट की चर्चाओं में छाए रहने के बाद आज आखिर यह सस्ता सैमसंग स्मार्टफोन सामने आ गया है। कंपनी की ओर से मलेशिया में गैलेक्सी ए14 4जी फोन को ऑफिशियल कर दिया गया है। सैमसंग ने अपने इस लो बजट मोबाइल फोन को वेबसाइट पर लाइव कर दिया है जहां फोटो, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की सभी जानकारी सामने आ गई है। ये सभी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
Samsung Galaxy A14 4G
- 6.6″ FHD+ Display
- 50MP Triple Rear Camera
- 6GB RAM Plus
- 6GB RAM + 128GB Storage
- 2.0GHz octa-core processor
- 15W 5,000Mah Battery
सैमसंग गैलेक्सी ए14 4जी फोन 1080 x 2408 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन की स्क्रीन पीएलएस एलसीडी पैनल पर बनी है। इस फोन का डायमेंशन 167.7 x 78.0 x 9.1एमएम और वजन 201 ग्राम है। बता दें कि मलेशियन वेबसाइट पर यह फोन फिलहाल 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ सामने आया है।
Samsung Galaxy A14 4G फोन एंड्रॉयड 13 आधारित वनयूआई 5 पर लॉन्च हुआ है जिसमें 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने चिपसेट का खुलासा तो नहीं किया है लेकिन चर्चा है कि यह मोबाइल मीडियाटेक हीलियो जी80 के साथ बिकेगा। गैलेक्सी ए14 रैम प्लस फीचर से लैस है जिसके चलते फोन की इंटरनल 6जीबी रैम को बढ़ाकर 12जीबी तक किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए यह सैमसंग फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह सैमसंग फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy A14 4G फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ काम करती है। वहीं सिक्योरिटी के लिए इसके साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है। यह सैमसंग फोन Black, Silver, Green और Dark Red कलर में पेश किया गया है जिसकी कीमत से पर्दा उठना अभी बाकी है।