सैमसंग ने इंडिया में अपनी गैलेक्सी ए और गैलेक्सी एम सीरीज़ के तहत एक से बढ़कर एक लॉन्च किए हैं। ये दोनों सीरीज़ ऐसे स्मार्टफोंस से लैस हैं जो कम कीमत पर यूजर्स को शानदार स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स देते हैं। अपने फैन्स को एक और तोहफा देते हुए सैमसंग की ओर से इन दोनों सीरीज़ के हिट स्मार्टफोंस की कीमतें और भी कम कर दी है। सैमसंग की ओर से खास ऑफर्स की शुरूआत की गई है जिसमें गैलेक्सी ए सीरीज़ के Galaxy A20 और Galaxy A30 स्मार्टफोन के साथ ही Galaxy M20 को 1,500 रुपये तक सस्ते में बेचा जाएगा।
गैलेक्सी ए सीरीज़
सबसे पहले सैमसंग द्वारा गैलेक्सी ए सीरीज़ पर चलाए गए ऑफर की बात करें तो इसके तहत Galaxy A20 और Galaxy A30 की कीमतों में कटौती की गई है। कंपनी की ओर से इन दोनों स्मार्टफोंस को भारत में एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Galaxy A20 को जहां सैमसंग द्वारा 12,490 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था वहीं Galaxy A30 को कंपनी ने 16,990 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा था।
सैमसंग अब Special Support स्कीम के तहत इन दोनों स्मार्टफोंस को कम कीमतों में बेच रही है। कंपनी की ओर से Galaxy A30 की कीमत में सीधे 1,500 रुपये और Galaxy A20 की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। इस प्राइज़ कट के बाद Galaxy A30 जहां 15,490 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा वहीं Galaxy A20 को 11,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
गैलेक्सी एम सीरीज़
गैलेक्सी ए सीरीज़ की तरह ही सैमसंग ने गैलेक्सी एम सीरीज़ के Galaxy M20 को भी 1,000 रुपये सस्ता कर दिया है। यह स्मार्टफोन भारत में दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। एक वेरिएंट जहां 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की मैमोरी दी गई है।
कीमत की बात करें तो Galaxy M20 का 3जीबी रैम + 32जीबी मैमोरी वेरिएंट 10,990 रुपये में लॉन्च हुआ था तथा फोन में 4जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत 12,990 थी। वहीं सैमसंग के खास ऑफर के तहत फोन में 3जीबी रैम वेरिएंट को सिर्फ 9,990 रुपये तथा 4जीबी रैम वेरिएंट को 11,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
कहां और कब खरीदें
सैमसंग की ओर से गैलेक्सी ए सीरीज़ के Galaxy A20 और Galaxy A30 स्मार्टफोन को ऑनलाईन प्लेटफार्म के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स भी बेचा जा रहा है। कंपनी की ओर से पेश किया गया नया ऑफर आज यानि 2 मई से शुरू हो गया है जो 15 मई तक चलेगा। इस दौरान ये दोनों स्मार्टफोन घटी कीमतों पर सेल के लिए उपलब्ध रहेंगे।
Samsung Galaxy M20 की बात करें तो कंपनी की ओर से यह स्मार्टफोन सैमसंग वेबसाइट के अलावा सिर्फ शॉपिंग साइट अमेज़न पर ही उपलब्ध कराया गया है। ऑफर के तहत मिल रहे प्राइज़ कट के अलावा एसबीआई बैंक कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक भी प्राप्त होगा। वहीं इस फोन को 6 महीनों की नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकेगा। यह फोन 4 मई से 6 मई तक ही इस ऑफर के तहत सेल के लिए उपलब्ध रहेगा।