Samsung ने पिछले हफ्ते Galaxy A20 को इंडिया में लॉन्च किया था। बता दें कि गैलेक्सी ए20 सैमसंग द्वारा इस साल भारत में लॉन्च किया गया चौथा ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज़ का फोन है। इनफिनिटी वी डिसप्ले से लैस यह फोन आज पहली बार सेल के लिए आएगा। आगे हम आपको बताएंगे की कहां से इस फोन को खरीदा जा सकता है।
कीमत और उपलब्धता
गैलेक्सी ए20 को सैमसंग द्वारा भारत में सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने फोन को 12,490 रुपये में लॉन्च किया था। आप इस फोन को सैमसंग ई-स्टोर, सैमसंग ओपेरा हाउस, प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टल और देश भर के रीटेल स्टोर्स में आज से खरीद सकते हैं। इसके अलावा गैलेक्सी ए20 को रेड, ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट्स में खरीदा जा सकेगा। इसे भी पढ़ें: चालान कटने से बचाएगा सैमसंग का यह फोन, लिमिट से ज्यादा शराब पी तो देगा चेतावनी
सैमसंग गैलेक्सी ए20 स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो सैमसंग गैलेक्सी ए20 में 6.4-इंच की एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी वी डिसप्ले दी गई है। फोन में 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 7884 चिपसेट है। इसमें 3जीबी रैम मैमोरी और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी सेग्मेंटी की बात करें तो यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.9 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी और एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: सैमसंग का खास तोहफा, अब मोबाइल में मिलेगा के-ड्रामा और के-पॉप का मजा
सैमसंग गैलेक्सी ए20 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी ए20 में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा गैलेक्सी ए20 एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित सैमसंग वन यूआई पर कार्य करता है।