सैमसंग ने पिछले महीने अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ को बढ़ाते हुए लो बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी ए20 लॉन्च किया था। सैमसंग की ओर से यह फोन अभी तक रशियन बाजार में ही उतारा गया था जिसके आज भारत में भी दस्तक दे दी है। सैमसंग की ओर से गैलेक्सी ए20 आज इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। गैलेक्सी ए20 सैमसंग द्वारा इस साल भारत में लॉन्च किया गया चौथा ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज़ फोन है। इनफिनिटी वी डिसप्ले के साथ यह न सिर्फ आर्कषक लुक देता है बल्कि साथ ही लो बजट में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स से लैस किया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी ए20 कीमत
गैलेक्सी ए20 को सैमसंग द्वारा भारत में सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से इस फोन की कीमत 12,490 रुपये रखी गई है। गैलेक्सी ए20 को आनलाईन प्लेटफार्म के साथ ही आफलाईन बाजार में भी उतारा गया है। इस फोन की सेल आने वाली 8 अप्रैल से शुरू होगी। गैलेक्सी ए20 को रेड, ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट्स में खरीदा जा सकेगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए20 लुक
गैलेक्सी ए20 को सैमसंग द्वारा पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ इनफिनिटी यू डिसप्ले पर पेश किया गया है। फ्रंट पैनल को देखने में यह फोन आपको गैलेक्सी ए10 या गैलेक्सी ए30 से ज्यादा अलग नहीं लगेगा। डिसप्ले के उपरी छोटी सी ‘यू’ शेप की नॉच दी गई है जिसमें सेल्फी कैमरा फिट है। डिसप्ले तीन ओर से जहां बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। नॉच के उपरी स्पीकर मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर बाईं ओर वर्टिकल शेप में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। यूएसबी और आॅडियो जैक फोन के नीचले पैनल पर दिए गए हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ए20 स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग द्वारा गैलेक्सी ए20 को 720 x 1560 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की एचडीप्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी वी डिसप्ले पर पेश किया गया है। गैलेक्सी ए20 एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित सैमसंग वन यूआई पर लॉन्च किया गया है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 7884 चिपसेट पर रन करता है। यह भी पढ़ें : जल्द भारत में लॉन्च होने वाले हैं Redmi 7, Redmi 7A व Redmi Y3 स्मार्टफोन, जानें कैसे होंगे ये फोन
रशियन बाजार में गैलेक्सी ए20 3जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है। यह फोन 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंटी की बात करें तो यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.9 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी और एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : तीन रियर कैमरे और नॉच डिसप्ले के साथ धूम मचाने आया Lenovo K6 Enjoy स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी ए20 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी ए20 में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।