Samsung बीते दौर की तरह इन दिनों भी बेहद तेजी से आगे बढ़ रहा है। नई टेक्नोलॉजी और शानदार डिजाईन व स्पेसिफिकेशन्स वाले सैमसंग फोन अब कम कीमत पर खरीद के लिए उपलब्ध हो रहे हैं, जो सैमसंग का यूजर बेस मजबूत कर रहे हैं। इन दिनों इंडिया में भी सैमसंग फोन की चाह रखने वाले लोगों की गिनती बढ़ रही है। इस महीने में Samsung कई स्मार्टफोंस बाजार में उतारने वाला है, जिनका यूजर्स द्वारा भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। लेकिन इन सबके बीच सैमसंग से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर भी सामने आई है, जिसमें पता चला है कि कंपनी के Samsung Galaxy A20e स्मार्टफोन में आग लगने का हादसा हुआ है।
Samsung Galaxy A20e आग लगने का मामला इंडिया का नहीं है, यह कैलिफोर्निया से सामने आया है। DailyMail की खबर से पता चला है कि कैलिफोर्निया निवासी Kenji Yanase सैमसंग का गैलेक्सी ए20ई स्मार्टफोन यूज कर रहे थे और उनके फोन में आग लग गई है। केंजी ने अपने फोन की वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड भी किया है जहां जला हुआ और उसके ध्वस्त हुए पुर्जे दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार यूजर का दावा है कि फोन बैटरी में पहले चिंगारियां निकलनी शुरू हुई और उसके बाद पूरे डिवाईस में आग लग गई तथा उसका घर भी काले धुंऐं से भर गया।
रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए20ई फोन की स्क्रीन डेड हो गई थी, जिसके बाद यूजर केंजी ने फोन का बैक पैनल खोल कर इसके देखना शुरू किर दिया। केंजी ने बताया कि फोन उसके हाथ में ही था कि अचानक से बैटरी से चिंगारियां उठने लगी और कुछ ही देर में फोन किसी पटाखें की जलने लगा। यानासे ने फोन पर पानी फेंककर आग बुझाने की भी कोशिश की लेकिन वह जलना बंद नहीं हुआ। यह भी पढ़ें : 5000mAh बैटरी और 48MP कैमरे वाला Samsung Galaxy A21s आ रहा है इंडिया, चीनी ब्रांड्स को मिलेगी टक्कर
यूजर ने बताया है कि फोन जलने से उसके पूरे घर में काला धुंआ भर गया और अलग तरह की बदबू आने लगी। आग न बुझने पर केंजी यानासे जल रहे Samsung Galaxy A20e को किसी बर्तन के जरिये घर से बाहर निकाल कर लाए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूजर का मानना है कि फोन की बैटरी में आग लगी थी तथा बाद में उन्होंने देखा कि फोन का मदरबोर्ड साफ नज़र आ रहा था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग पब्लिक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि कंपनी Galaxy A सीरीज़ के स्मार्टफोन्स की क्वॉलिटी पर पूरी भरोसा करता है और सैमसंग को अपने यूजर्स की सुरक्षा की भी चिंता है। कैलिफोर्निया में सैमसंग ने यूजर से फोन को वापिस ले लिया है और आग लगने की वजह तथा छेड़छाड़ की तफ्तीश की जा रही है। बहरहाल Samsung Galaxy A20e में आग लगने की इस घटना ने करीब 4 साल पहले हुए Galaxy Note 7 के ब्लास्ट की याद को ताजा कर दिया है।