Samsung ने कुछ दिन पहले ही फिलिपिंस में अपनी ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज़ को बढ़ाते हुए Galaxy A20s स्मार्टफोन पेश किया था जो ट्रिपल रियर कैमरे से लैस है। वहीं अब सैमसंग ने अपने इस डिवाईस को ग्लोबल मंच पर भी लॉन्च कर दिया गया है। सैमसंग ने आज अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर गैलेक्सी ए20एस का प्रोडक्ट पेज बना कर प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से इस फोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy A20s को टेक मंच पर ऑफिशियल कर दिए जाने के बाद यह उम्मीद और भी प्रबल हो गई है कि अब यह डिवाईस जल्द ही भारतीय बाजार में भी कदम रखने वाला है।
Samsung Galaxy A20s डिजाईन
सैमसंग ने गैलेक्सी ए20एस स्मार्टफोन को इनफिनिटी डिसप्ले पर पेश किया है जिसे उपनी हिस्से में ‘वी’ शेप वाली नॉच दी गई है। डिसप्ले जहां दोनों साईड पैनल्स से बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर थोड़ा चौड़ा बॉडी पार्ट दिया गया है। Samsung Galaxy A20s के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट मौजूद है। बैक पैनल पर बीच में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन के दाएं पैनल पर जहां पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर मौजूद है।
Samsung Galaxy A20s स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी ए20एस की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ Infinity V डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 2.4डी ग्लास से प्रोटेक्टेड है। Samsung Galaxy A20s को एंडरॉयड 9 पाई आधारित वन यूआई पर लॉन्च किया गया है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 14एनएम तकनीक पर बने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 506 जीपीयू मौजूद है। आशा है कि इंडिया में भी यह स्मार्टफोन इसी चिपसेट पर लॉन्च होगा। यह भी पढ़ें : OPPO भी ला रही है 64 MP कैमरे वाला फोन OPPO K5, 8 जीबी रैम के साथ होगा लॉन्च
Samsung Galaxy A20s को ग्लोबल मंच पर दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का एक वेरिएंट जहां 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। दोनों ही वेरिएंट्स में इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy A20s ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : 6000एमएएच बैटरी और 12 जीबी के साथ लॉन्च हुआ इंडिया का सबसे पावरफुल गेमिंग फोन ASUS ROG Phone II
Samsung Galaxy A20s डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही एफएम रेडियो भी मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy A20s में 4000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। बहरहाल Samsung Galaxy A20s को इंडिया में कब तक लॉन्च करेगी इस बारे में अभी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।