साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Samsung के अपकमिंग Galaxy A20s को हाल ही में ब्लूटूथ एसआईजी वेबसाइट पर देखा गया था। वहीं, इसके कुछ देर बाद Galaxy A20s स्मार्टफोन को वाई-फाई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। Samsung Galaxy A20s को चार मॉडल नंबर: SM-A207F, SM-A207M/DS, SM-A207M और SM-A2070 के साथ स्पॉट किया गया है।
इन चारों के अलावा Bluetooth SIG सर्टिफिकेशनस साइट पर SM-A207F/DS मॉडल को भी लिस्ट किया गया है। वाई-फाई सर्टिफिकेशन्स में सामने आया है कि Samsung Galaxy A20s सिंगल बैंड 2.4 गीगाहर्ट्ज वाई-फाई वेटवर्क सोपर्ट और एंडरॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य़ करेगा। वहीं, ब्लूटूथ लिस्टिंग में बताया गया है कि फोन नए ब्लूटूथ 5.0 वर्जन की जगह ब्लूटूथ 4.2 को सपोर्ट करेगा।
इसके अलावा वाई-फाई लिस्टिंग के अनुसार फोन डुअल सिम स्लॉट सपोर्ट से लैस होगा। वहीं, इससे उम्मीद की जा रही है कि फोन को कंम से कम दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। लिस्टिंग को देखकर कहा जा सकता है कि Galaxy A20s को कंपनी बजट कैटगरी में पेश कर सकती है। इसी तरह कंपनी ने इस सीरीज के अंदर इस साल जून में Galaxy A20 और Galaxy A20e को पेश किया है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपकमिगं Galaxy A20s को ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है।
Samsung Galaxy A20
अगर बात करें गैलेक्सी ए20 की तो इसमें 6.4-इंच की एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी वी डिसप्ले दी गई है। फोन में 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 7884 चिपसेट है। इसमें 3जीबी रैम मैमोरी और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी ए20 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी ए20 में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा गैलेक्सी ए20 एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित सैमसंग वन यूआई पर कार्य करता है।