Samsung अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ को बढ़ाते हुए पिछले दिनों दो नए स्मार्टफोन Galaxy A50s और Galaxy A30s अंर्तराष्ट्रीय मंच पर पेश कर चुकी है। सैमसंग इतने पर ही रूकने वाली नहीं है और अब इस सीरीज़ में एक और नया डिवाईस Galaxy A20s उतारने की तैयारी में है। पिछले दिनों में Samsung Galaxy A20s को ब्लूटूथ एसआईजी और वाई-फाई अलायंस पर देखा गया था। वहीं, अब यह स्मार्टफोन चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर भी लिस्ट हो गया है।
Samsung Galaxy A20s की टेना लिस्टिंग में फोन की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स दोनों सामने आ गई है। टेना की यह लिस्टिंग 28 अगस्त की है जिसे अब अपडेट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग में Galaxy A20s को SM-A2070 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। सबसे पहले फोन की लुक और डिजाईन की बात करें तो टेना पर पुख्ता हो गया है कि Samsung Galaxy A20s ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च होगा।
Galaxy A20s के बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट मौजूद है। फोन के रियर पैनल पर ही बीच में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है तथा इसके थोड़ा नीचे Samsung की ब्रांडिंग मौजूद है। टेना पर Samsung Galaxy A20s को वॉटरड्रॉप नॉच पर बना दिखाया गया है। डिसप्ले के उपरी हिस्से पर ‘वी’ शेप वाली नॉच दी गई है। Samsung Galaxy A20s के दाएं पैनल पर जहां पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर मौजूद है।
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A20s की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टेना पर इस फोन को 6.49-इंच की डिसप्ले बना बताया गया है। लिस्टिंग के अनुसार गैलेक्सी ए20एस की डायमेंशन 163.31 x 77.52 x 7.99 होगी। टेना से पता चला है कि Galaxy A20s डुअल सिम सपोर्ट वाला फोन होगा और पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही टेना पर Galaxy A20s को एंडरॉयड ओएस और 4जी एलटीई सपोर्टेड बताया गया है।
लगे हाथ बता दें कि Samsung Galaxy A20s को वाई-फाई अलायंस पर चार मॉडल नंबर: SM-A207F, SM-A207M/DS, SM-A207M और SM-A2070 के साथ लिस्ट किया गया था। इन चारों के अलावा Bluetooth SIG सर्टिफिकेशनस साइट पर SM-A207F/DS मॉडल को भी लिस्ट किया गया है। वाई-फाई सर्टिफिकेशन्स में सामने आया है कि Samsung Galaxy A20s सिंगल बैंड 2.4 गीगाहर्ट्ज वाई-फाई वेटवर्क सोपर्ट और एंडरॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य़ करेगा। वहीं, ब्लूटूथ लिस्टिंग में बताया गया है कि फोन नए ब्लूटूथ 5.0 वर्जन की जगह ब्लूटूथ 4.2 को सपोर्ट करेगा।
Samsung Galaxy A20
अगर बात करें Galaxy A20 की तो इसमें 6.4-इंच की एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी वी डिसप्ले दी गई है। फोन में 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 7884 चिपसेट है। इसमें 3जीबी रैम मैमोरी और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह भी पढ़ें : Exclusive: दिवाली से पहले भारत में लॉन्च होगा Vivo Nex , Oneplus 7T से होगी टक्कर
Samsung Galaxy A20 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी ए20 में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा गैलेक्सी ए20 एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित सैमसंग वन यूआई पर कार्य करता है।