Samsung ने कुछ समय पहले ही वियतनाम में आयोजित किए गए इवेंट के दौरान अपनी Galaxy A सीरीज को बढ़ाते हुए नए स्मार्टफोन Galaxy A51 और Galaxy A71 लॉन्च किए थे। वहीं, मंगलवार को ही हमने खबर दी थी कि Samsung Galaxy A51 को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है। इतना ही नहीं अब A सीरीज के अंदर आने वाले Galaxy A21 का रेंडर सामने आए हैं।
रेंडर्स को स्लैशलीक पर देखा गया है। रेंडर्स के अनुसार Samsung Galaxy A21 में फ्रंट पर टॉप पर नॉच दिया जाएगा, जिसमें सिंगल कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। इस तरह का कैमरा सेटअप Galaxy A20s में देखा जा चुका है। उम्मीद की जा रही है कि Galaxy A21 में वाइड और अल्ट्रा कैमरा सेंसर डेप्थ सेंसर के साथ होगा। वहीं, फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A51 इंडियन वेबसाइट पर लिस्ट, जल्द होगा लॉन्च, Xiaomi – Realme को मिलेगी टक्कर
वहीं, Galaxy A01 को ऑफिशियल तौर पर पेश कर दिया गया है। वहीं, अगर बात करें Galaxy A सीरीज की तो इसमें और भी कई फोन्स को पेश किए जाने की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि, ऑफिशियल तौर अभी जानकारी सामने नहीं आई है।
अगर बात करें Samsung Galaxy A51 की तो हाल ही में इसे सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा गया है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल सैमसंग सपोर्ट पेज़ पर जगह दी गई है। इस वेबपेज पर Samsung Galaxy A51 स्मार्टफोन SM-A515F/DSN मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग में हालांकि फोन की फोटो या किसी स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र नहीं हुआ है लेकिन इस लिस्टिंग ने यह जरूर साफ कर दिया है कि Samsung Galaxy A51 बेहद जल्द भारतीय बाजार में भी दस्तक देने वाला है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही Samsung ने Galaxy A50s की कीमत भी कम कर दी है, जिसे Galaxy A51 का आगाज ही माना जा रहा है। इसे भी पढ़ें: L शेप 64MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A71 और Galaxy A51, Xiaomi-Realme को मिलेगी टक्कर
Samsung Galaxy A51
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Samsung Galaxy A51 स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पैनल स्क्रीन के उपरी ओर पंच-होल दिया गया है जिसे सैमसंग ने इनफिनिटी-O डिसप्ले का नाम दिया है। कंपनी की फोन कीे स्क्रीन को इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया है।