Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। यह स्मार्टफोन कंपनी के ऑफिशियल इंडिया वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-A226B/DS के साथ लिस्ट किया गया है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को इसी मॉडल नंबर के साथ पिछले महीने BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड) पर स्पॉट किया गया था। सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर इस फोन की लिस्टिंग से पता चलता है कि Samsung Galaxy A22 5G जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन भले ही इंडिया वेबसाइट पर लिस्ट हो गया हो लेकिन इसकी स्पेसिफिकेशन्स रिवील नहीं हुए हैं। हालांकि सैमसंग का यह स्मार्टफोन कुछ महीने पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन का इंडिया वेरिएंट भी ग्लोबल वेरिएंट्स जैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung Galaxy A22 5G स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.6-इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया है जिसमें Infinity-V नॉच दी गई है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसे साथ ही सैमसंग के इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और दो कैमरा सेंसर 2MP के दिए गए हैं। इसके साथ ही फ़्रंट में 8MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो कि Dimensity 700 SoC हो सकता है। इस फोन को 8GB तक RAM और 128GB तक की स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया जाएगा। सैमसंग के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। सैमसंग का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित OneUI 3.1 पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के इस फ़ोन में 5G, WiFi, Bluetooth, GPS, और USB-C पोर्ट दिया गया है।