Samsung Galaxy A24 4G फोन को दरअसल चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। इस फोन को SM-A245F मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है। यह गीकबेंच लिस्टिंग कल यानी 18 जनवरी की है। बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो गैलेक्सी ए24 4जी फोन को सिंगल-कोर में 561 स्कोर और मल्टी-कोर में 1943 स्कोर प्राप्त हुआ है। गीकबेंच पर फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गई है जिनकी डिटेल्स आगे पढ़ सकते हैं।
Samsung Galaxy A24 Specifications
सर्टिफिकेशन साइट गीकबेंच के साथ-साथ अन्य लीक्स में सामने आई डिटेल्स की भी बात करें तो गैलेक्सी ए24 4जी फोन 2.30गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हो सकता है। चर्चा है कि कुछ मार्केट्स में यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट पर लॉन्च होगा वहीं कई जगहों पर यह फोन सैमसंग एक्सनॉस 7904 प्रोसेसर के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।
Samsung Galaxy A24 का 4जीबी रैम वेरिएंट गीकबेंच पर सामने आया है। हालांकि इस बात को भी इग्नोर नहीं किया जा सकता है कि यह फोन एक से अधिक मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इस सैमसंग फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगी।
फोटोग्राफी के लिए इस सैमसंग फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इस सेटअप में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर देखने को मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह सैमसंग स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है।
Samsung Galaxy A24 4G में 6.24 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दिए जाने की बात सामने आई है। बताया गया है कि यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। हालांकि यह नॉच स्क्रीन होगी या फिर पंच-होल, यह डिटेल अभी सामने नहीं आई है। वहीं इस फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स व लॉन्च संबंधित जानकारी के लिए अभी कंपनी की घोषण का इंतजार करना होगा।