सस्ते दाम पर लॉन्च होगा Samsung Galaxy A24 फोन! स्पेसिफिकेशन्स हुई लीक

Samsung Galaxy A14
Highlights
  • Samsung Galaxy A24 अगले महीने मार्च में लॉन्च होगा।
  • यह एक 4G फोन होगा जो MediaTek Helio G99 पर चलेगा।
  • इसमें 48MP camera और 90Hz AMOLED display दी जा सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी ‘ए’ सीरीज़ आने वाले दिनों कई नए मोबाइल फोन मार्केट में लेकर आने वाली है। इनमें Samsung Galaxy A54 5G और Samsung Galaxy A34 5G फोन कई लीक्स व ​सर्टिफिकेशन्स में सामने आ चुके हैं। वहीं अब इसी सीरीज़ के एक और सस्ते स्मार्टफोन Samsung Galaxy A24 का भी खुलासा हो गया है। गैलेक्सी ए24 सर्टिफिकेशन्स साइट NBTC पर लिस्ट हो गया है जो अगले महीने मार्च में लॉन्च हो सकता है।

Show Full Article

Samsung Galaxy A24 को थाईलैंड की सर्टिफिकेशन्स साइट एनबीटीसी पर लिस्ट किया गया है। यह मोबाइल फोन SM-A245F/DSN मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड हुआ है। अच्छी बात यह है कि इस सर्टिफिकेशन में फोन के नाम से पर्दा उठा दिया गया है जिससे साफ हो गया है कि यह मोबाइल गैलेक्सी ए24 नाम के साथ ही मार्केट में एंट्री लेगा। चर्चा है कि अगले महीने मार्च में ही कंपनी अपने इस फोन को लॉन्च कर देगी और फरवरी के अंत या मार्च की शुरूआत में इसे ऑफिशियली टीज़ कर दिया जाएगा।

samsung galaxy a24 4g phone launch details and specifications leaked

Samsung Galaxy A24 Specifications

  • 6.4″ AMOLED 90Hz डिस्प्ले
  • MediaTek Helio G99
  • 25W 4,000mAh battery
  • 48MP triple rear camera
  • कंपनी की ओर से हालांकि अभी तक गैलेक्सी ए24 को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन लीक्स और सर्टिफिकेशन्स साइट्स की मानें तो यह मोबाइल फोन मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। गौरतलब है कि यह एक 4जी प्रोसेसर है जो 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर काम करता है। यह मीडियाटेक प्रोसेसर अमूमन मिडबजट स्मार्टफोंस में दिया जाता है। यह भी पढ़ें: कुछ ऐसा होगा इंडिया में बिकने वाला Xiaomi 13, देखें फर्स्ट लुक, 26 फरवरी को होगा लॉन्च

    Samsung Galaxy A24 को लेकर कहा जा रहा है कि यह मोबाइल फोन 6.4 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। फोन की स्क्रीन वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली होगी जो सुपर एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। पावर बैकअप के लिए इस सैमसंग फोन में 4,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक पर काम करेगी।

    samsung galaxy a24 4g phone launch details and specifications leaked
    Samsung Galaxy A14

    फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए24 4जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है। लीक के अनुसार फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल सेंसर थर्ड सेंसर के साथ मिलकर काम करेगा। इस फोन में एंड्रॉयड 13 के साथ वनयूआई 5.0 देखने को मिल सकता है।

    Key Specs

    Samsung Galaxy A24
    Qualcomm Snapdragon 680 | 4 GBProcessor
    6.5 inches (16.51 cm) Display
    50 MP + 5 MP + 2 MPRear camera
    13 MPSelfie camera
    5000 mAh Battery
    See Full Specs

    Best Competitors

    See All Competitors
    Samsung Galaxy A24 Price, Launch Date
    Expected Price:Rs. 17,999
    Release Date:09-Apr-2023 (Expected)
    Variant:4 GB RAM / 128 GB internal storage
    Phone Status:Rumoured

    LEAVE A REPLY