Samsung Galaxy A24 को थाईलैंड की सर्टिफिकेशन्स साइट एनबीटीसी पर लिस्ट किया गया है। यह मोबाइल फोन SM-A245F/DSN मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड हुआ है। अच्छी बात यह है कि इस सर्टिफिकेशन में फोन के नाम से पर्दा उठा दिया गया है जिससे साफ हो गया है कि यह मोबाइल गैलेक्सी ए24 नाम के साथ ही मार्केट में एंट्री लेगा। चर्चा है कि अगले महीने मार्च में ही कंपनी अपने इस फोन को लॉन्च कर देगी और फरवरी के अंत या मार्च की शुरूआत में इसे ऑफिशियली टीज़ कर दिया जाएगा।
Samsung Galaxy A24 Specifications
कंपनी की ओर से हालांकि अभी तक गैलेक्सी ए24 को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन लीक्स और सर्टिफिकेशन्स साइट्स की मानें तो यह मोबाइल फोन मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। गौरतलब है कि यह एक 4जी प्रोसेसर है जो 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर काम करता है। यह मीडियाटेक प्रोसेसर अमूमन मिडबजट स्मार्टफोंस में दिया जाता है। यह भी पढ़ें: कुछ ऐसा होगा इंडिया में बिकने वाला Xiaomi 13, देखें फर्स्ट लुक, 26 फरवरी को होगा लॉन्च
Samsung Galaxy A24 को लेकर कहा जा रहा है कि यह मोबाइल फोन 6.4 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। फोन की स्क्रीन वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली होगी जो सुपर एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। पावर बैकअप के लिए इस सैमसंग फोन में 4,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक पर काम करेगी।

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए24 4जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है। लीक के अनुसार फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल सेंसर थर्ड सेंसर के साथ मिलकर काम करेगा। इस फोन में एंड्रॉयड 13 के साथ वनयूआई 5.0 देखने को मिल सकता है।