5,000एमएएच बैटरी वाला Samsung Galaxy A24 कंपनी की साइट पर हुआ लिस्ट, जल्द होगा लॉन्च

samsung galaxy a24 price specification in hindi
Highlights

  • सैमसंग इजरायल वेबसाइट पर लिस्ट हुआ Galaxy A24 4G फोन।
  • कंपनी ने कन्फर्म किया है कि डिवाइस जल्द पेश किया जाएगा।
  • सैमसंग गैलेक्सी ए24 में 5,000mAh की बैटरी होगी।

Samsung Galaxy A34 और Samsung Galaxy A54 को ग्लोबली और इंडिया में पेश किए जाने के बाद कंपनी अपनी गैलेक्सी ए-सीरीज के अंदर एक और नया मॉडल पेश करने की तैयारी में है। इस नए फोन का नाम Galaxy A24 होगा। हालांकि, अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, Gadgety ने एक्सक्लूसिव तौर पर Galaxy A24 4G की तस्वीर और स्पेसिफिकेशन्स को जारी कर दिया है। दूसरी ओर Samsung Turkish वेबसाइट ने कन्फर्म कर दिया है कि Samsung Galaxy A24 आने वाले समय में जल्द पेश किया जाएगा। वहीं, कंपनी की वेबसाइट पर फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स को लिस्ट कर दिया गया है।

Show Full Article

Samsung Galaxy A24 का डिजाइन

वहीं, डिजाइन की बात करें तो Samsung Galaxy A24 में फ्रंट पर वॉटर ड्रॉप नॉच होगा, जिसमें सेल्फी कैमरा प्लेस होगा। इसके अलावा फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन प्लेस किया जाएगा। इतना ही नहीं फोन में सिम ट्रे के लिए लेफ्ट साइड में जगह दी गई होगी। रियर लुक की बात करें तो इसमें ट्रेपल कैमरा लेंस सर्कुलर कटआउट और एलईडी फ्लैश से लैस होगा। वहीं, फोन में सैमंसग की ब्रांडिंग होगी।

सैमसंग गैलेक्स ए24 की स्पेसिफिकेशन्स

रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी ए24 में पीछे की तरफ ओआईएस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा जो कि फोन का मुख्य आकर्षण हो सकता है। प्राइमरी कैमरे को सपोर्ट करने वाला 2MP मैक्रो सेंसर और 5MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 13MP का स्नैपर होगा।

सैमसंग गैलेक्सी A24 में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी। हैंडसेट में 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस के साथ 6.5-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिसप्ले होने की उम्मीद है। इसके अलावा डिवाइस को पावर देने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC Adreno 610 GPU के साथ जोड़ा जा सकता है। फोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए और बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए24 का डाइमेंशन 162.1 x 77.6 x 8.3 मिलीमीटर और वज़न 195 ग्राम होने की उम्मीद है। सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। हमें जल्द ही फोन के बारे में और जानकारी मिल सकती है।

Key Specs

Samsung Galaxy A24 5G
Qualcomm Snapdragon 695 | 6 GBProcessor
6.7 inches (17.02 cm) Display
64 MP + 5 MP + 2 MPRear camera
13 MPSelfie camera
5000 mAh Battery
See Full Specs

Best Competitors

See All Competitors
Samsung Galaxy A24 5G Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 24,990
Release Date: 18-Jul-2023 (Expected)
Variant: 6 GB RAM / 128 GB internal storage
Phone Status: Rumoured

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here