Samsung को लेकर लंबे समय से खबर सामने आ रही थी कि कंपनी ‘Galaxy A’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोंस पर काम कर रही है और सीरीज़ में पहले से ही मौजूद स्मार्टफोंस के नए वर्ज़न लाए जाएंगे। इस सूची में Galaxy A30 और Galaxy A50 के नए मॉडल्स का नाम भी शामिल था। वहीं आज Samsung ने अपने नए मॉडल्स से पर्दा उठाते हुए टेक बाजार में दो नए स्मार्टफोन Galaxy A50s और Galaxy A30s को पेश कर दिया है। शानदार लुक व दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस ये दोनों स्मार्टफोन अपने पहले वर्ज़न से भी ज्यादा पावरफुल है। आईये जानते हैं दोनों नए स्मार्टफोंस की पूरी डिटेल।
Galaxy A50s
Samsung की ओर से Galaxy A50s स्मार्टफोन को 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ‘यू’ डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9.0 पाई पर पेश हुआ है जो क्वॉड 2.3गीगाहर्ट्ज़ + क्वॉड 1.7गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर के साथ रन करता है। सैमसंग ने Galaxy A50s में मौजूद चिपसेट की जानकारी नहीं दी है लेकिन अलग-अलग बाजारों में यह फोन अलग-अलग चिपसेट पर लॉन्च होगा।
Galaxy A50s को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इनमें 4जीबी रैम और 6जीबी रैम वेरिएंट शामिल है जो 64जीबी इंटरनल मैमोरी तथा 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेंगे। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Galaxy A50s ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। यह भी पढ़ें : स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर लॉन्च होगा क्वॉड कैमरे वाला Oppo Reno 2F, कीमत होगी 20,000रुपये से कम
इसके साथ ही Galaxy A50s 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी के लिए गैलेक्सी ए50एस में एफ/2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy A50s में सिक्योरिटी के लिए यहां इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी से लैस किया गया है।
Galaxy A30s
Samsung Galaxy A30s को कंपनी की ओर से 720 × 1560 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन भी एंडरॉयड 9.0 पाई पर पेश हुआ है जो डुअल 1.8गीगाहर्ट्ज़ + हेक्सा 1.6गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर के साथ रन करता है। Galaxy A30s अलग-अलग बाजारों में अलग-अलग चिपसेट पर लॉन्च होगा। यह भी पढ़ें : Realme 5 vs Xiaomi Mi A3, चार कदम आगे-दो कदम पीछे
Galaxy A30s ने भी दो रैम वेरिएंट्स में कदम रखा है जिनमें 3जीबी रैम और 4जीबी रैम शामिल है। इस फोन को 32जीबी मैमोरी, 64जीबी मैमोरी और 128जीबी मैमोरी के तीन स्टोरेज आप्शन्स में खरीदा जा सकेगा जो 512जीबी कार्ड सपोर्ट से लैस होंगे। फोटोग्राफी के लिए Galaxy A30s भी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 25-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है।
इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy A30s एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट सपोर्ट करता है। Samsung Galaxy A30s में भी सिक्योरिटी के लिए यहां इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन भी 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।
Samsung ने Galaxy A50s और Galaxy A30s दोनों ही स्मार्टफोंस को प्रिज़म क्रश ब्लैक, प्रिज़म क्रश व्हाईट, प्रिज़म क्रश ग्रीन और प्रिज़म क्रश वॉयलेट कलर वेरिएंट में पेश किया है। ये दोनों स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में कब तक लॉन्च किए जाएंगे इस बारे में अभी कुछ भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।