Samsung ने इस साल अपनी A सीरीज को पेश किया था। इस सीरीज के अंदर कंपनी कई स्मार्टफोन्स को कंपनी पेश कर चुकी है। वहीं, इस साल इस सीरीज के अंदर पेश किए गए A30S का एक और वेरिएंट कंपनी ने साल खत्म होते-होते मार्केट में पेश कर दिया है। हालांकि, इस वेरिएंट को कंपनी ने A30S के लॉन्च के समय पेश कर दिया था। लेकिन, इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी थी।
लॉन्च के समय कंपनी ने इस फोन को 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया था। वहीं, अब 91मोबाइल्स को ऑफलाइन रिटेलर्स द्वारा जानकारी मिली है कि कंपनी ने अपने फैन्स को तोहफा देते हुए Galaxy A30s का 4जीबी रैम व 128जीबी इंटरनल स्टोरज वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस वेरिएंट को कंपनी ने 15999 रुपए में पेश किया है। वहीं, हाल ही में इस डिवाइस के 64जीबी वेरिएंट की कीमत में कंपनी ने कटौती की थी, जिसके बाद इसकी कीमत भी 14999 रुपए हो गई थी। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M30s रिव्यू: बेस्ट ऑलराउंडर फोन
अगर बात करें डिवाइस की उपलब्धता की तो यह आज से ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में फिलहाल ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। इस वेरिएंट से पहले कंपनी ने डिवाइस के पुराने वेरिएंट की कीमत में कमी की थी।
स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें डिवाइस की स्पेसिफिकेशन्स तो Samsung Galaxy A30s को कंपनी की ओर से 720 × 1560 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ‘वी’ डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन भी एंडरॉयड 9.0 पाई पर पेश हुआ है जो डुअल 1.8गीगाहर्ट्ज़ + हेक्सा 1.6गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 7904 चिपसेट रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए Galaxy A30s भी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 25-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है।
इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy A30s एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट सपोर्ट करता है। Samsung Galaxy A30s में भी सिक्योरिटी के लिए यहां इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन भी 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।