दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग के Galaxy A सीरीज के दम पर ग्राहकों के बीच काफी पॉप्यूलर हो रही है। स्मार्टफोन ग्राहकों को ए-सीरीज में कई ऑप्शन देने के बाद अब कंपनी इस सीरीज में एक नया स्मार्टफोन Galaxy A30s लॉन्च करने वाली है। वहीं, अब 91मोबाइल्स को कंपनी के इंसाइडर सोर्स से जानकारी मिली है कि Samsung Galaxy A30s स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा और इनफिनिटी वी डिसप्ले होगा।
उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन कंपनी द्वारा लॉन्च किए जा चुके Galaxy A30 मॉडल का अपग्रेडेड वर्जन होगा। वहीं, हमारे सोर्स से जानकारी मिली है कि सैमसंग गैलेक्सी ए30एस का प्रोडक्शन इंडिया में शुरू हो चुका है, जिससे साफ हो गया है कि कंपनी जल्द ही इस फोन को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले यह हैंडसेट इस महीने की शुरूआत में गीकबेंच पर लिस्ट हुआ था। इसे भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव: लॉन्च से पहले देखें कैसा होगा Samsung Galaxy M30s का लुक
Samsung Galaxy A30s के बारे में अब तक कुछ लीक आ चुके हैं। कुछ दिन पहले इस फोन को गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था वहां कुछ स्पेसिफिकेशन उपलब्ध थे। Galaxy A30s को बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर SM-A307FN मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था, जहां इस फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ था। वहीं दूसरी ओर यह भी पुख्ता हो गया है कि कंपनी जल्द ही Galaxy A30s स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।
Samsung Galaxy A30s की गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार सैमसंग अपने ही एक्सनॉस 7904 चिपसेट के साथ इस फोन को पेश कर सकती जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ काम करेगा। आपको बता दें कि सैमसंग ने Galaxy A30 को भी इसी चिपसेट के साथ इंडिया में लॉन्च किया था।
यह चिपसेट 14एनएम टेक्नोलॉजी से बना है जो लोवर मीड बजट स्मार्टफोंस में यूज़ किया जाता है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि Galaxy A30s को भी सैमसंग कम कीमत पर ही लॉन्च करेगी। हालांकि, कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसे भी पढ़ें: Samsung Wireless Powerbank रिव्यू: वायरलेस चार्जिंग का फोन है तो बेहतर है!
गीकबेंच पर Galaxy A30s को 3जीबी रैम से लैस बताया गया है। वहीं कहा जा रहा है कि इस फोन का 4जीबी रैम वेरिएंट भी लॉन्च होगा। गीकबेंच स्कोर की बात करें तो Galaxy A30s को सिंगल-कोर में जहां 1322 स्कोर दिया गया है वहीं मल्टी-कोर में इस स्मार्टफोन को 4116 स्कोर हासिल हुआ है।