Samsung Galaxy A31 की कीमत भारत में एक बार फिर कम कर दी गई है। इससे पहले फोन की कीमत कई बार कम की गई है, आखिरी बार इस स्मार्टफोन की कीमत 1,000 रुपए घटकर 19,999 रुपये हो गई थी। इस बार Samsung ने गैलेक्सी ए31 की कीमत में 2,000 रुपए कटौती का ऐलान किया है, जिसके बाद यह फोन और भी ज्यादा सस्ता हो गया है। यह हैंडसेट तीन रंगों और एक मात्र स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध है। आइए आगे जानते हैं इस शानदार फोन की नई कीमत क्या है।
नई कीमत
यह फोन 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के साथ आता है, जो कि इस साल जून महीने में 21,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ था। लेकिन, नई कीमत अब घटकर 17,999 रुपये हो गई है। गैलेक्सी ए31 स्मार्टफोन खरीद के लिए अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। इसके अलावा भी यह कटौती सभी रिटेल स्टोर्स, सैमसंग ओपरा हाउस, सैमसंग.कॉम जैसे ऑनलाइन पोर्टल्स पर खरीद सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Exclusive: इंडिया में धूम मचाने आ रहा Samsung Galaxy M12, मास-प्रॉडक्शन हुआ शुरू
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A31 में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिसप्ले दिया गया है। फोन का डायमेंशन 73.1 x 159.3 x 8.6 एमएम और वज़न 185 ग्राम है। सैमसंग ने इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है तथा साथ स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए ग्लास कोटिंग भी की गई है।
Samsung Galaxy A31 को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर बनाया गया है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हीलियो पी65 चिपसेट पर रन करता है। इंडियन मार्केट में इस फोन को 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। माइक्रोएसडी के जरिये मैमोरी को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A31 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए31 में एफ/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है। इसे भी पढ़ें: 2021 में Samsung फोन मचाएंगे तहलका, देखें पूरी लिस्ट
बैटरी और कनेक्टिविटी ऑप्शन
Samsung Galaxy A31 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में 3.5एमएम जैक भी दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए31 में 15वॉट क्विक चार्ज सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।