Samsung को लेकर जुलाई महीने में खबर आई थी कि कंपनी अपनी ‘ए सीरीज़’ के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो 5जी कनेक्टिविटी के साथ बाजार आएगा। इस फोन का नाम Samsung Galaxy A32 बताया गया था जिसकी रेंडर ईमेज कुछ दिनों पहले ही सामने आई है। सैमसंग ने हालांकि अभी तक गैलेक्सी ए32 को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन अब एक ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि सैमसंग का यह फोन सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट हो गया है। अभी तक सामने आई खबरों के अनुसार Samsung Galaxy A32 ब्रांड का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हो सकता है।
Samsung Galaxy A32 को दरअसल अमेरिकी सर्टिफिकेशन्स साइट एफसीसी पर लिस्ट किया गया है जहां फोन का माॅडल नंबर Samsung SM-A326J बताया गया है। एफसीसी पर फोन की स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी अधिक जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन इस लिस्टिंग ने यह जरूर साफ कर दिया है कि अब गैलेक्सी ए32 5जी फोन का लाॅन्च अधिक दूर नहीं है। उम्मीद है कि सैमसंग जल्द ही इस फोन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा कर देगी। एफसीसी की मानें तो Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन 15वाॅट चार्जिंग के साथ बाजार में आएगा।
ऐसी होगी लुक
सैमसंग गैलेक्सी ए32 5जी के रेंडर्स में बताया गया था कि यह फोन प्लास्टिक बॉडी पर बना होगा। वहीं, फोन फ्लैट रियर पैनल के साथ दस्तक देगा जो कि आश्चर्यचकित करता है क्योंकि हाल ही में कंपनी ने कर्व्ड रियर पैनल के साथ अपने फोन्स को पेश किया है। साथ ही रियर पर मौजूद कैमरा मॉड्यूल भी मौजूद सैमसंग फोन्स से अलग होगा। फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप होगा। फोन में तीन कैमरा सेंसर वर्टिकल टॉप लेफ्ट में प्लेस होंगे। साथ ही इन तीनों कैमरा सेंसर के बराबर में एक चौथा कैमरा सेंसर व एक एलईडी फ्लैश होगी। तस्वीरों के मुताबिक, फोन में नीचे की तरफ 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक लाउड स्पीकर ग्रिल मौजूद होगा। हैंडसेट में ऊपर की तरफ एक सेकंडरी माइक दिया जाएगा।
यह हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A32 5G से जुड़े लीक्स की मानें तो यह 6.5-इंच फ्लैट फ्रंट ड्यू-ड्रॉप नॉच के साथ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले पर लाॅन्च होगा। हैंडसेट में बायीं तरफ एक सिम कार्ड स्लॉट दिया जाएगा। डिवाइस में दायीं ओर वॉल्यूम रॉकर्स और एक पावर बटन होगा। पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा। लेकिन रिपोर्ट से गैलेक्सी ए32 5G हैंडसेट के किसी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ है। इससे पहले आ चुकीं लीक में पता चला था कि हैंडसेट में अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरे के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा।