Samsung ने पिछले महीने इंडिया में अपने मिडबजट सेग्मेंट में विस्तार करते हुए Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह मोबाइल फोन 64एमपी क्वॉड रियर कैमरा और 20एमपी सेल्फी कैमरे के साथ 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। स्टाईलिश लुक से लैस इस स्मार्टफोन को सैमसंग ने 21,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था लेकिन अब सैमसंग के चाहने वालों के लिए कंपनी बेहद ही शानदार ऑफर लेकर आई है। जो लोग सैमसंग गैलेक्सी ए32 खरीदना चाहते हैं उनके पास यह फोन अपना बनाने का बेस्ट मौका है। ऑफर के तहत Samsung Galaxy A32 पूरा 11,000 रुपये सस्ता हो गया है जिसके बाद फोन को सिर्फ 10,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
यह है ऑफर
Samsung Galaxy A32 पर कंपनी ने एक साथ तीन ऑफर्स पेश किए हैं और कोई भी ग्राहक इन तीनों ऑफर्स का लाभ एक उठा सकता है। सैमसंग की इस स्कीम के तहत गैलेक्सी ए32 की कीमत पर कुल 11,000 रुपये का बेनिफिट मिल रहा है जिसके बाद फोन की कीमत 21,999 रुपये से घटकर 10,999 रुपये हो जाती है। अच्छी बात यह भी है कि इस सैमसंग ऑफर का लाभ ऑनलाईन प्लेटफॉर्म के साथ ही ऑफलाईन मार्केट में अपने नजदीकी रिटेल स्टोर पर भी उठाया जा सकेगा। यह ऑफर आज यानि 6 अप्रैल को शुरू हो गया है और 30 अप्रैल तक चलेगा।
ऐसे मिलेगा फायदा
सैमसंग गैलेक्सी ए32 को ऑफलाईन रिटेल से खरीदने पर कंपनी फोन पर 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। इस छूट के बाद फोन की कीमत 21,999 रुपये से घटकर 18,999 रुपये हो जाती है। डिस्काउंट के अलावा कंपनी की ओर से फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी जारी किया गया है जिसके तहत यूजर्स को 8,000 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त होगा। इस कैशबैक के बाद फोन प्राइस 18,999 रुपये से गिरकर 10,999 रुपये हो जाएगा। यानि डिस्काउंट और कैशबैक मिलाकर 21,999 रुपये वाले Samsung Galaxy A32 का इफेक्टिव प्राइस 10,999 रुपये हो जाएगा।
Samsung Galaxy A32
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए32 में 6.4-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड इनफिनिटी ‘यू’ डिसप्ले दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है जो 800nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। एंडरॉयड 11 आधारित इस फोन में प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट दिया गया है जो ग्राफिक्स के लिए माली-जी52 जीपीयू सपोर्ट करता है। इंडिया में यह फोन 6 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Oppo F19 स्मार्टफोन दमदार 5000mAh बैटरी और 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A32 में क्वाड कैमरा रियर पर दिया गया है। अगर बात करें इस सेटअप की तो इसमें 64MP (f/1.8 अपर्चर) प्राइमरी सेंसर, 8MP (f/2.2 अपर्चर) अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5MP (f/2.2 अपर्चर) डेप्थ सेंसर और 5MP (f/2.4 अपर्चर) मैक्रो लेंस है। इसके अलावा फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए काम करेगा।
साथही फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सिक्योरिटी के लिए दिया गया है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। वहीं, फोन एंडरॉयड 11-बेस्ड OneUI 3.0 कस्टम स्किन पर कार्य करता है। इसके अलावा फोन में पवार बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी दी गई है जो कि 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।