Samsung को लेकर खबरें है कि कंपनी अगले महीने कई स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। सैमसंग ने ऑफिशियली कंफर्म कर दिया है कि वह फरवरी में S22 सीरीज को लॉन्च करेगा। इसके साथ ही कंपनी फरवरी महीने में Galaxy A सीरीज का मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। सैमसंग के इन स्मार्टफोन में Galaxy A33 5G और Galaxy A53 5G शामिल हो सकता है। फ़िलहाल सैमसंग ने इन स्मार्टफ़ोन के लॉन्च को लेकर ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन के सपोर्ट पेज लाइव हो गए हैं। इससे जानकारी मिलती है कि ये जल्द लॉन्च हो सकते हैं। Samsung Galaxy A33 5G और Galaxy A53 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, फ़ीचर्स के बारे में बता रहे हैं।
Samsung Galaxy A33 5G और A53 5G सपोर्ट पेज
Samsung Galaxy A33 5G और Galaxy A53 5G सपोर्ट पेज ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गए हैं। सैमसंग के ये स्मार्टफोन HTML5 टेस्ट एप्लीकेशन में स्टॉप किए गए हैं। इस लिस्टिंग से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित One UI 4.0 पर रन करता है। ये सपोर्ट पेज Samsung के UK वेबसाइट पर मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किए गए हैं। Galaxy A53 5G स्मार्टफोन को मॉडल नंबर SM-A536B और Galaxy A33 5G को मॉडल नंबर SM-A336B के साथ लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही सैमसंग के ये स्मार्टफोन रूस, वियतनाम और स्वीटर्जरलैंड के ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हो गए हैं।
Samsung के इन स्मार्टफोन के बारे में पहले भी जानकारी लीक हो चुकी है। FCC लिस्टिंग की माने तो Galaxy A33 5G स्मार्टफोन को 15W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इस फोन में 6.4-इंच का AMOLED Full HD+ डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच कटआउट के साथ पेश किया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन के रियर पैनल की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Micromax IN Note 2 स्मार्टफोन 48MP कैमरा, Helio G95 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Samsung Galaxy A53 5G की स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A53 5G स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 8MP या 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 5MP मैक्रो कैमरा और 2MP का सेंसर दिया जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स की माने तो फ़ोन में 6.4-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट दिया जा सकता है। फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन में Exynos 1200 SoC और 8GB रैम के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 25W फ़ास्ट चार्जिंग दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Google Pixel 6a स्मार्टफोन और Pixel Watch मई महीने में होंगे लॉन्च, जानें खूबियां