128GB स्टोरेज के साथ आएगा Samsung Galaxy A42 5G, अगले साल होगा लॉन्च

साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग अगले साल यानी 2021 में 5जी को अफोर्डेबल कैटगरी में पेश करने की योजना बना रही है। इनमें से एक फोन सैमसंग गैलेक्सी ए42 5जी होगा। सैमसंग सैममोबाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy A42 को मॉडल नंबर SM-A426B के साथ और 5G सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। सैमसंग अभी तक Galaxy Note 10Galaxy S20Galaxy A51 और Galaxy A71 मॉडल को 5जी सपोर्ट के साथ लॉन्च कर चुकी है।

Show Full Article

रिपेर्ट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए42 5जी में 128 जीबी स्टोरेज ऑनबोर्ड और यह ग्रे, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी ए41 को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी अगले साल इस फोन के 4G वेरिएंट को उन देशों में लॉन्च करेगी जहां 5G सेवाएं नहीं हैं। फिलहाल गैलेक्सी ए42 की बाकी स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसे भी पढ़ें: 8जीबी रैम और सबसे ताकतवर प्रोसेसर के साथ आ रहा Samsung का मुड़ने वाला Galaxy Z Flip 5G

Samsung Galaxy A41 की स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी ए41 में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। Samsung Galaxy A41 में 3,500 एमएएच की बैटरी है। यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A41 में तीन रियर कैमरे हैं। रियर पर एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की जिम्मेदारी एफ/ 2.2 अपर्चर वाले 25 मेगापिक्सल वाले कैमरे पर है। इसे भी पढ़ें: Samsung ला रही है एक और बेहद सस्ता स्मार्टफोन, Galaxy M01 Core नाम के साथ होगा लॉन्च

फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई और एनएफसी शामिल हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए41 आईपी रेटिड है जो इसके पानी व धूल से सुरक्षित रखता है।

Key Specs

Samsung Galaxy A41
MediaTek Helio P65 | 4 GBProcessor
6.1 inches (15.49 cm) Display
48 MP + 8 MP + 5 MPRear camera
25 MPSelfie camera
3500 mAh Battery
See Full Specs

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY