सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज़ के तहत बन रहे नए मॉडलस् को लेकर महीने भर से तरह-तरह की जानकारियां सामने आ रही है। इसी सीरीज़ के फोन गैलेक्सी ए5 (2017) को लेकर एक और लीक सामने आया है। टेक्नो वल्र्ड के खबरी रोनाल्ड क्वान्डट् ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये संदेश दिया है कि नया सैमसंग गैलेक्सी ए5 चार रंगों में उपलब्ध होगा।
रोनाल्ड के कथन पर यकीन किया जाए तो सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) ब्लैक, गोल्ड, पिंक और ब्लू रंग में लॉन्च हो सकता है। साथ ही इस फोन को लेकर ये सूचनाएं भी सामने आ रही है कि यह ए5 दिसंबर या नए साल के शुरूवाती माह में लॉन्च हो सकता है।
लीक हो रही खबरों तथा प्राप्त जानकारियों के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) एक्सनोस 7880 चिपसेट पर उपलब्ध होगा और फोन में आॅक्टा-कोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
Samsung Galaxy A5 (2017) SM-A520 will launch in the amazing color choice of Black, Gold, Pink and Blue. Wow.
— Roland Quandt (@rquandt) November 22, 2016
5.2 इंच की स्क्रीन के साथ इसे मैटल बॉडी और डुअल कर्व डिसप्ले में पेश किया जा सकता है। लिस्टिंग के अनुसार यह फोन अबतक एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है परंतु कयास लगाए जा रहे हैं कि यह 7.0 नुगट पर लॉन्च हो सकता है।
गैलेक्सी ए5 (2017) में 3जीबी रैम मैमोरी और 32जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है तथा फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल के रियर कैमरे की उम्मीद की जा रही है। कीमत कि बात की जाए तो गैलेक्सी ए सीरीज के सभी फोन 20-30 हजार रुपये तक की रेंज में ही लॉन्च हुए है तो ए5 (2017) भी इसी बजट का फोन हो सकता है।